बाजार में लॉन्च हो गया TVS Fiero 125 का नया मॉडल, कमाल के है इसके फीचर्स और लुक

TVS Fiero 125

क्या है खास ?

TVS Fiero 125: आप अगर काफी सस्ती कीमत में स्टाइलिश बाइक की तलाश कर रहे हैं तो फिर अब आपकी तलाश खत्म होने वाली है। दरअसल TVS कंपनी ने अपनी एक बेहद ही जबरजस्त बाइक TVS Fiero125 का नया मॉडल पेश किया है। यह बाइक डिजाइन, लुक और फीचर्स के मामले में काफी ज्यादा शानदार है। कंपनी ने इसको काफी किफायती कीमत के साथ लॉन्च भी किया है। यह मौजूदा पल्सर की बाइक से सीधा टक्कर लेगी।

TVS Fiero 125 Price

इस बाइक के लॉन्च को कंपनी ने थोड़ा आगे बढ़ा दिया है। वहीं कीमत की अगर बात की जाए तो कंपनी इसे बजार में करीब 80,000 रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

TVS Fiero 125 Engine

कंपनी इस बाइक में 124.8cc तक की सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, थ्री-वाल्व इंजन को दे सकती है। इसके साथ ही इसमें आपको BS6 इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन पूरे 7500rpm पर 11.38PS और करीब 6000rpm पर 11.2Nm तक की पावर जनरेट कर सकता है। इसके इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन को भी जोड़ा जाएगा।

Sardar patel से जुड़ी ये बाते आपको नही पता होंगी

भारत में 25 अक्टूबर को लगेगा Surya Grahan, जानिए क्या होगी टाइमिंग और कहाँ-कहाँ दिखेगा

अन्य स्पेसिफिकेशंस

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए कंपनी इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक भी लगा सकती है। वहीं सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर भी देगी।

कंपनी इस बाइक में 125 cc तक का इंजन दिया है। इस हिसाब से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बाइक काफी पॉवरफुल भी होगी। इसी के साथ यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बाइक करीब 70,000 रुपये से लेकर के 80,000 रुपये के बीच उतार सकती है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts