Weasel vs King Cobra: सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसे वीडिओज़ ट्रेंड होते रहते हैं जिन्हें देखकर हम हैरान हुए बिना नहीं रह पाते । कुदरत ने वैसे तो सभी को किसी न किसी खूबी से नवाजा है और विशेष क्षमताएं भी दी हैं पर साथ ही कुछ कमजोरियां भी दी हैं जिनसे लाख गुना शक्तिशाली जीव भी अपनी किसी खास कमजोरी के चलते हार जाता है ।
कुछ ऐसा ही सांप और नेवले की लड़ाई में भी होता है । बेहद जहरीले किंग कोबरा से जहां आम इंसान हद तक डरता है तो वहीं एक ऐसा भी जीव है जिसके सामने विषधर किंग कोबरा भी असहाय नजर आता है । कोबरा से लम्बाई में कई गुना छोटा नेवला अक्सर लड़ाई में उसपर भारी पड़ता है ।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीच सड़क पर किंग कोबरा बैठा नजर आ रहा है । वहीं बगल की झाड़ियों में बैठा हुआ नेवला दबे पांव आता है और फिर सड़क पर सांप नेवले के बीच आरपार की लड़ाई शुरू हो जाती है । इस वायरल वीडियो में जहां यह लड़ाई बीच सड़क पर हो रही है तो वहीं आसपास लोग खड़े नजर आ रहे हैं और सांप नेवले की लड़ाई को ध्यान से देख रहे हैं । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नेवला सांप पर भारी पड़ता है।
जहां एक तरफ जानलेवा विष से लैस करीब 6 फुट का किंग कोबरा सड़क पर बैठा नजर आ रहा है तो वहीं मुश्किल से 1 फुट का नेवला भी पूरे जोश में है । वीडियो में देखा जा सकता है कि नेवला पहले एक बार कोबरा पर हमला करता है जिसमें कोबरा हमले का पूरा जवाब देता है । इसके बाद नेवला वापस झाड़ियों में घुस जाता है , थोड़ा सुस्ताता है , तैयार होता है और फिर से सड़क यानी युद्ध के मैदान पर आ जाता है ।
वहीं सांप नेवले के हमले का जवाब देने की प्रतीक्षा कर रहा होता है । दूसरी दफा हमला करने आया नेवला इस बार सांप पर भारी पड़ता है और कोबरा को मुंह मे जकड़ लेता है। दोनों लड़ते लड़ते सड़क के किनारे गटर में जाकर फंस जाते हैं इस बीच नेवला मौका पाकर सांप पर अपनी पकड़ बढ़ा देता है और उसे मुंह से पकड़ बाहर घसीट लेता है । वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़ाई में दोनों ही घायल हुए हालांकि नेवला आखिर में जीत जाता है और सांप को मुंह मे दबाए वापस झाड़ियों में घुस जाता है ।
मिल गया गांव का हीरो, जलवा है भाई का, बाते सुन कर हस्ते रह जायेंगे
शख्स ने ऑनलाइन आर्डर किया iPhone13 और घर पहुंच गया iPhone 14, यूज़र्स बोले- लॉटरी लग गयी
सांप और नेवले की इस भीषण लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । इस वीडियो को एक आईएफएस ऑफिसर ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया था । जिसे कई लोगों ने न सिर्फ देखा बल्कि अपनी प्रतिक्रिया भी दी है ।
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडिओज़ वायरल होते रहते हैं जिनमें सांप और नेवले लड़ते नजर आते हैं । माना जाता है कि सांप और नेवला जानी दुश्मन होते हैं और यदि इनमें से कोई एक किसी जगह पर है तो इसके चांस कम ही होते हैं कि दूसरा वहां पर होगा । जहां सांप और नेवले की लड़ाई में अक्सर नेवला बाजी मारता नजर आता है फिर सांप चाहे कितना ही विषैला हो । हालांकि कई बार नेवला भी लड़ाई में काफी घायल हो जाता है । सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो अक्सर लोग शेयर करते रहते हैं ।