Categories: News

Flipkart Sale: शख्स ने ऑनलाइन आर्डर किया iPhone13 और घर पहुंच गया iPhone 14, यूज़र्स बोले- लॉटरी लग गयी

Published by
Flipkart Sale

Flipkart Sale: ई कामर्स साइट्स भारत में समय समय पर सेल आयोजित करती रहती हैं । हाल ही में नवरात्रि के अवसर पर जहां अमेजन ने द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आयोजित की तो वहीं फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन किया । इस सेल में ई कॉमर्स कम्पनियों ने बम्पर छूट में प्रोडक्ट बेचने का दावा किया हालांकि सेल अब खत्म हो चुकी है पर सेल के दौरान की एक खबर आजकल चर्चा में बनी हुई है ।

बिग बिलियन डेज सेल के दौरान एक शख्स ने आईफोन-13 आर्डर किया था लेकिन जब आर्डर घर पहुंचा तो वह यह देख कर दंग रह गया कि उसे कम्पनी ने हाल ही में लांच हुए iPhone -14 भेज दिया है ।

Flipkart Sale- iPhone 13 की जगह भेज दिया iPhone 14

किस्मत चमकना इसी को कहते हैं । वायरल हो रहे ट्वीट में बताया गया कि शख्स द्वारा i phone 13 का आर्डर सेल के दौरान दिया गया था । करीब 50 हजार मूल्य के इस i phone 13 के इंतजार में बैठा शख्स उस वक्त हैरान रह गया जब उसने फ्लिपकार्ट से आये अपने आर्डर बॉक्स को ओपन किया । शख्स ने सामने जो देखा उससे वह हैरान रह गया और कुछ देर तक वह ये विश्वास ही नहीं कर सका कि उसे i phone 13 की जगह कम्पनी ने i phone 14 भेज दिया है ।

ट्वीट हो रहा वायरल

Flipkart Sale

इस खबर को सबसे पहले ट्विटर पर Ashwin Hegde नाम के यूजर ने साझा किया है । दरअसल जिस शख्स को कम्पनी से iPhone 14 मिला है वह इस ट्विटर यूजर का फॉलोवर है । ट्विटर यूजर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके फॉलोवर को iPhone 14 मिला जबकि उसने फ्लिपकार्ट से iPhone 13 आर्डर किया था । इसके साथ ही यूजर ने 2 स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं । जहां पहले स्क्रीनशॉट में शख्स द्वारा आर्डर किये गए iPhone 13 की डिटेल्स हैं तो दूसरे स्क्रीनशॉट में i phone 14 का बॉक्स नजर आ रहा है । बता दें कि इस ट्वीट को अब तक 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं ।

Flipkart Sale

यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Flipkart Sale

गांव के बच्चों के आगे शहर के बच्चे फेल हैं, खूब मस्ती हुई बच्चों के साथ, मेरा गांव Ep-08

Google चोरी-छुपे कर रहा था ये काम; अब भरना पड़ेगा 8.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना

फ्लिपकार्ट द्वारा बिग बिलियन डेज सेल के दौरान कस्टमर को i phone 14 भेजे जाने का ट्वीट तेजी से वायरल हो गया जबकि इस पर तमाम यूज़र्स रिएक्ट कर रहे हैं । जहां कई यूज़र्स शख्स की किस्मत की दाद दे रहे हैं तो वहीं कुछ यूज़र्स शख्स को आर्डर वापस लौटा देने को भी कह रहे हैं ।

Flipkart Sale

ट्विटर पर इस ट्वीट पर रियेक्ट करते हुए एक यूजर ने शख्स को हिदायत दी है कि भले ही कम्पनी की गलती से उसे iPhone 14 मिल गया है पर उसे ये आर्डर लौटाकर वापस iPhone 13 ले लेना चाहिए क्योंकि उसे इस तरह से मिले iPhone 14 में वारंटी नहीं मिलेगी ।

Flipkart Sale

वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर उसे iPhone 13 के बदले कम्पनी iPhone 14 भेज दे तो वह आर्डर को नहीं नहीं लौटाएगा । उसने कहा कि वह ऐसा तब तक नहीं करेगा जब तक कि उसे कम्पनी लौटाने को नहीं कहती ।

Flipkart Sale

शख्स को फ्लिपकार्ट ने लैपटॉप के बदले भेज दी थीं साबुन की टिक्की

ई कामर्स साइट्स में यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की गलती हुई हो । इससे पहले भी ऑनलाइन आर्डर में किसी प्रोडक्ट के बदले दूसरा प्रोडक्ट भेज दिया गया था । हाल ही में इसी सेल के दौरान भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें एक शख्स ने ऑनलाइन लैपटॉप आर्डर किया था जबकि आर्डर खोलने पर उसे लैपटॉप की जगह बॉक्स में साबुन की टिक्की रखी हुई मिली थीं । यह खबर भी काफी वायरल हुई थी ।

Recent Posts