Faridabad: प्यार जो न करवाये वो भी कम है । बीवी के किसी दूसरे शख्स से अवैध सम्बंध होने के शक में युवक ने एक बड़ी साजिश को अंजाम दे डाला । अवैध सम्बन्धों के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी बीवी के आशिक को फंसाने के लिए ऐसी साजिश रची जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है । हाल ही में हरियाणा के Faridabad मेट्रो स्टेशन के अधिकारियों को एक लेटर मिला था जिसमें स्टेशन में बम रखे होने की सूचना और बैंक की कैश वैन लूटे जाने के बारे में धमकी दी गयी थी ।
मेट्रो स्टेशन अधिकारियों ने मामले को गम्भीरता देखते हुए छानबीन की तो माजरा कुछ और ही निकला । एक व्यक्ति ने ये सब साजिशन किया था ताकि उसकी बीवी से चक्कर चला रहे एक व्यक्ति से उसे छुटकारा मिल जाये । फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
इस पोस्ट में
टीवी पर आने वाले एक मशहूर क्राइम शो क्राइम पेट्रोल आता है जिसमे अपराध किये जाने से सम्बंधित तमाम जानकारियां दी जाती है उसमें दिखाया जाता है कि व्यक्ति किस किस तरीके से अपराध कर सकता है । यूपी के मुरादाबाद जिले के नानपुर के रहने वाले 21 वर्षीय रामबीर की हाल ही में शादी हुई थी । 8 जुलाई को काम की तलाश में उसकी पत्नी सपना( बदला हुआ नाम) मुरादाबाद से हरियाणा के फरीदाबाद शहर आ गयी थी ।
जब वह यहां आयी थी तब उसने घर मे कोई सूचना नहीं दी थी । कई दिनों से पत्नी को ढूंढ रहे रामबीर को एक दिन पता चला कि उसकी बीवी सपना फरीदाबाद में है । पता चलते ही रामबीर अगले ही दिन 26 जुलाई को फरीदाबाद जा पहुंचा । यहां से पता करते करते रामबीर उस जगह पहुंच गया जहां पत्नी सपना रह रही थी ।
Faridabad में पत्नी सपना के पास रहते हुए रामबीर को अहसास हुआ कि उसकी पत्नी का किसी मनीष नाम के लड़के से प्रेम का चक्कर चल रहा है । अवैध सम्बन्धों की जानकारी मिलते ही नाराज होकर रामबीर अगले ही दिन वापस मुरादाबाद अपने गांव वापस आ गया । यहां गांव में रहते हुए पत्नी के अवैध सम्बन्ध पर वह टीसता रहता था । आखिर एक दिन उसने पक्का कर लिया और पत्नी के प्रेमी को रास्ते से हटाने की तरकीब निकालने की सोची ।
टीवी पर आने वाले क्राइम पेट्रोल शो से प्रेरणा लेकर रामबीर ने खतरनाक साजिश रची ताकि उसके रकीब मनीष से भी उसका छुटकारा हो जाये और उसे कोई दिक्कत भी न हो । इसी बात को मन मे ठानकर अगले ही दिन रामबीर फरीदाबाद जा पहुंचा । यहां उसने एक चिट्ठी पत्नी के प्रेमी मनीष के नाम से चिट्ठी लिखी और उसे फरीदाबाद के सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन पर रख आया।
कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?
Nidhhi Agerwal Opps मूवमेंट का शिकार हो गयी! Video viral! कपड़ों ने करायी बेज़्ज़ती
इस चिट्ठी में रामबीर ने मनीष के नाम से लिखा कि मेट्रो स्टेशन पर बम रख दिया है साथ ही बैंक की कैश वैन लूटे जाने की भी धमकी दे दी । इस धमकी भरे खत को रामबीर ने इतनी सफाई से रखा कि किसी को भी शक न होने पाए । उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह मे कपड़ा बांधा और सीसीटीवी से बचने के लिए लंगड़ा कर चलने लगा । यही नहीं खत के अंत मे रामबीर ने मनीष का ही मोबाइल नंबर भी लिख दिया ।
वहीं Faridabad मेट्रो स्टेशन में यह धमकी भरा खत वहां सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात सीआईएसएफ के जवानों को मिला । सुरक्षा गार्डों ने तत्काल फरीदाबाद पुलिस और आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी । मामला दर्ज कर एसीपी मेट्रो विनोद कुमार की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम मामले को सुलझाने में लग गयी । टीम ने सुराग जुटाते हुए मेट्रो स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये।
तकनीकी सर्विलांस की मदद से आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम रामबीर तक पहुंचने में सफल हो गयी । बाद में जब मामले का खुलासा हुआ तो सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं । रामबीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि और गहनता से पूछताछ की जा सके ।