viral pic: अक्सर जब भी लोग कभी सफर करते हैं तो कई नई नई कहानी और किस्से लोगों से जुड़ ही जाते हैं. हालांकि, जो लोग रोजाना ही ट्रेन में सफर करते हैं, उनके लिए सफर करना कोई नई बात नहीं होती. लेकिन कभी कभी ऐसे मोमेंट या पल भी बन जाते हैं, जब वह पल लोगो के लिए काफी यादगार बन जाते हैं.
आज Father’s day है. अक्सर ही लोग पिता और पुत्र के बीच प्यार को अपने अपने तरीके से उल्लेखित करते है और इसकी मिसालें भी दी जाती है. लेकिन पिता और पुत्र के बीच इस बंधन को चन्द शब्दों में बयां कर पाना शायद मुश्किल है. अक्सर ही पिता अपने बेटे से और बेटा अपने पिता से खुलकर आदर, आदर्श, प्यार और सम्मान को जल्दी जाहिर भी नही होने देते.
लेकिन हमारी जिंदगी में कुछ लम्हे बेहद ही खूबसूरत होते है जो आप अपने पिता और पुत्र के साथ बिताते है ये वे लम्हे होते है जो हमे हमेशा याद रहते है और हमको बेहद ही सुकून देते है जिसको लफ्जों में बताना शायद मुश्किल है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही लम्हा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है. जो शायद आपको अपने पिता के साथ बिताए खुबसूरत पल की भी यादें ताजा कर दे.
इस पोस्ट में
ऐसा ही एक बेहद खास पल कैमरे में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. ये फोटो दो पीढ़ियों को एक फ्रेम में साथ दिखाती है, जो कि इंटरनेट यूजर्स को बहुत ही पसंद आ रहा है.
कुछ ऐसा ही पल देखने को मिला रेलवे में काम करने वाले एक पिता और उनके बेटे के साथ, जब दोनों ही अलग-अलग ट्रेन में मौजूद थे और अचानक ट्रैक पर एक मिलान बिंदु या समय आया जहां पिता-पुत्र ने साथ में सेल्फी ली. अब यह viral pic खूब जमकर वायरल भी हो रही है.
ये कोई फिल्म का सीन नही हकीकत है, जब दो छोटे बच्चे बच्चे चंदा मांग के भाई की चिता जलाते हैं
Elon Musk ने भारतीय लड़के का 400 बार क्यों किया जिक्र..? जानिए इसके बारे में
एक आदमी जो कि रेलवे में एक ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (टीटीई) के पद पर पोस्टेड है और इसके साथ ही उसके पिता एक गार्ड की नौकरी करते हैं. जैसा कि इस लिए गए सेल्फी में देखा जा सकता है कि ये लोग दो अलग-अलग ट्रेनों में कुछ फीट की दूरी पर ये दोनों लोग दिखाई देते हैं. इस viral pic को क्लिक करने वाला बेटा जहां एक तरफ ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात है, वहीं उसके साथ पिता दूसरी ट्रेन में काम कर रहे हैं.
इस लिए गए सेल्फी में दोनों युवक ही वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को सुरेश कुमार ने ट्वीट किया है और इसके साथ ही लिखा है, ‘अमेजिंग सेल्फी, पिता रेलवे में गार्ड हैं और बेटा टीटीई. जब दो ट्रेनें एक ही साथ गुजरीं, तो यह एक सेल्फी पल में बदल गया.’
सेल्फ़ी अजब ग़ज़ब
पिता रेलवे में गार्ड है और बेटा टीटी है । जब दोनो की ट्रेन अगल-बग़ल से गुजरी तो एक सेल्फ़ी का लम्हा बन गया pic.twitter.com/Zd2lGHn7z3
— Suresh Kumar (@Suresh__dhaka29) June 15, 2022
जहां से ये सेल्फी ली गई है, ट्वीट में दोनों ट्रेनों के नाम का जिक्र नहीं है. लेकिन प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा इसमें दिखाई दे रहा है, इसका मतलब यह हुआ कि जब ये तस्वीर ली गई थी तब ट्रेनें नहीं चल रही थीं. पोस्ट को 28,000 से भी अधिक लाइक्स (Likes) और 1,700 से अधिक बार री-ट्वीट (Retweet) मिले हैं. एक ट्विटर यूजर ने इसको लेकर कहा, ‘ये है पिता और पुत्र का प्यार’. एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, ‘बेहद ही अच्छा पल’. अन्य कई यूजर्स ने भी इस खूबसूरत पल की बहुत तारीफ की.