Viral News: अक्सर ऐसा होता है प्यार में धोखा खाया इंसान या तो अपने आप को दुःख दर्द से ऊपर उठाने के बारे में सोचता है या फिर बदला लेने के बारे में। अब बदला लेना वैसे तो चीजों का समाधान नहीं होता मगर यह बात सच है कि मन को सुकून बहुत मिलता है। अभी हाल ही में इस बात का सबूत एक अखबार में छपे विज्ञापन से देखने को मिला। जिसमें एक महिला ने अपने बेवफा बॉयफ्रेंड बदला लेने के लिए (Girlfriend publish ad in newspaper of cheating boyfriend) का कच्चा चिट्ठा ही खोल कर रख दिया।
इस पोस्ट में
हालांकि इन दिनों एक महिला के काफी चर्चे हैं जिसने अपने बॉयफ्रेंड से उसकी बेवफाई का बदला लेने के लिए उसकी करतूत सबके सामने ला दी है। Australia (Australia newspaper advertisement) का एक लोकल अखबार है जिसका नाम है MacKay and Whitsunday life। अभी हाल ही में इस अखबार में एक महिला ने विज्ञापन छपवा है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। इसकी वजह है विज्ञापन किसी सामान या फिर सेवा का नहीं है बल्कि एक बॉयफ्रेंड की बेवफाई का है।
बता दें कि इस विज्ञापन की एक पेज पर लिखा है, डियर स्टीव मुझे उम्मीद है कि तुम उसके साथ खुश होगे। अब पूरे शहर को पता चल जाएगा कि तुम कितने बुरे व धोखेबाज हो। इस विज्ञापन के नीचे यह लिखा है कि यह जीनी नाम की महिला की ओर से है। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि महिला ने इस विज्ञापन का पेमेंट स्टीव के क्रेडिट कार्ड से किया है।
अमृत महोत्सव मनाए जाने पर क्यूं दुखी है एक मुसलमान
क्या है Har Ghar Tiranga अभियान? जानिए तिरंगा फहराने में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए
Viral News, गौरतलब है कि जब से विज्ञापन चर्चा में आया। लोग अखबार से स्टीव और जीनी के बारे में अधिक जानकारी मांगने लगे। तो अखबार ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि उनके पास सैकड़ों मैसेज आए हैं। जिसमें लोग स्टीव और जेनी के बारे में जानना चाहते हैं। कंपनी ने यह कहा कि संदेह होने की वजह वह सब को जवाब नहीं दे सकते थे।
Viral News, इसीलिए वो फेसबुक पर उत्तर दे रहे हैं। उन्होंने लिखा हमें पता नहीं कि स्टीव कौन है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह बहुत बुरा है। जीनी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं देंगे और हमने किसी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं मिला हैं। हालांकि इस पोस्ट को हजारों लोगों ने शेयर किया है एवं कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है।