Categories: Viral News

Viral News: छात्र ने एक महीने में कमाए 600 करोड़, परिवार-दोस्त से लिया था उधार

Published by
Viral News

Viral News: एक छात्र ने 664 करोड़ रुपए की कमाई की है छात्र ने  अपने चाचा के साथ बातचीत के बाद इन्वेस्टमेंट का प्लान बनाया था।अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड इकोनॉमिक्स की स्टडी कर रहे इस छात्र को इस इन्वेस्टमेंट से बेहद कम वक्त में भारी फायदा हुआ है। करोड़ों की कमाई के बाद भी उनकी लाइफ में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है।

शेयर बाजार से कमाए पैसे

एक विद्यार्थी ने शेयर बाजार में 215 करोड़ रुपए लगाए। एक महीने बाद स्टॉक्स बेचने पर उन्हें करीब 879 करोड़ हो गए.। यानी मात्रा  एक महीने में छात्र ने 664 करोड़ की कमाई कर किया छात्र के कहा कि इस कमाई की वजह से उसके माता पिता को  उनकी किडनैपिंग का डर सताने लगा है।

Viral News

यह मामला अमेरिका का है। बीस साल के इस विद्यार्थी का नाम जेक फ्रीमैन है। वह यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया के विद्यार्थी हैं। जेक अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने Bed Bath and Beyond बेड बाथ एंड बियोंड कंपनी के शेयर खरीदे थे।

अमेरिका के रहने वाले हैं जैक फ्रीमैन

जैक ने जुलाई में 440 रुपए के हिसाब से लगभग 50 लाख शेयर खरीदे थे। जब एक महीने बाद ही इस शेयर की कीमत  रु 2160 तक पहुंच गई तो उन्होंने उस शेयर को बेच दिया। जेक फ्रीमैन का कहना है कि उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से ही उधार पैसे  लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे।

खास बात यह है कि पिछले वीक ही कंपनी के CFO गुस्तावो अर्नल ने 52 साल की उम्र में  आत्महत्या कर लिया था। इससे पहले उन पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज किया गया था। दावा है कि कंपनी ने कुछ लोगों के फायदे के चक्कर में धोखाधड़ी कर आम लोगों को 96 अरब तक का का नुकसान पहुंचाया।

Viral News

कभी साइकिल से टिफिन पहुंचते थे Science and fun वाले ashu sir, जानिए क्यों बेचना पड़ा था अपना मकान

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ निधन, पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर, सभी खेल इवेंट्स स्थगित

इसके वजह से शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आ गई।अब इस कंपनी के शेयर की कीमत गिरकर 560 रुपए तक पहुंच गई है। इसके बाद इस कंपनी ने कई स्टोर को क्लोज करने और कर्मचारी की छंटनी का भी ऐलान किया है।

मीडिया से बातचीत  के दौरान जेक फ्रीमैन ने अपनी करोड़ों की कमाई को लेकर बताया- मेरे पैरेंट्स  डरते हैं कि शायद मुझे कोई किडनैप कर सकता है।लेकिन मुझे ऐसा  कुछ नहीं लगता है।

दोस्तों रिश्तेदारों से उधार लिए पैसे

उन्होंने  बताया कि उन्होंने अपने  चाचा के साथ शेयर को लेकर बातचीत के बाद करीब 200 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट शेयर मार्केट में किया था।उन्होंने खुलासा किया कि कंपनी की धोखाधड़ी और कंपनी के CFO की सुसाइड से उनका कोई संबंध नहीं है।

Viral News

Viral News, जेक ने बताया- शेयर की कीमत में जल्दी तेजी आई कि मैं भी  अचंभित रह गया था। शुरुआत में मैंने 6 महीने के लिए शेयर खरीदा था लेकिन फिर प्रॉफिट बुक करने के बाद मैंने समय से पहले इसे सेल कर दिया।

जेक ने दावा किया है कि करोड़ों की कमाई होने के  बाद भी उनकी जिंदगी में कोई खास परिवर्तन नहीं आया हैं। उन्होंने बताया- यूनिवर्सिटी कैंपस में मेरे बारे में कोई भी नहीं जानता है। मैं अभी भी  अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं। कमाए हुए पैसों को लेकर मेरे पास अब तक कोई प्लान नहीं  है।

Recent Posts