Viral News
Viral News: ब्रिटेन की एक घटना में 19 साल की एक लड़की का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है इसमें इस लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना के बारे में लड़की का कहना है कि उसे बिल्कुल भी पता नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है उसने लिविंग रूम में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।
ब्रिटेन की एलेक्सिस क्वीन जो की अब 19 वर्ष की हैं।।एल्क्सिस ने एक टिकटॉक वीडियो में लोगों को बताया कि वो इस बात से पूरी तरह से अनभिज्ञ थीं कि वो गर्भवती हैं। क्योंकि उनके रेगुलर पीरियड्स सामान्य थे और प्रेग्नेनेंसी टेस्ट भी नेगेटिव आया था।इसके अलावा जो सबसे बड़ी बात थी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान उनका पेट भी बाहर नहीं निकला। इस वजह से उसको थोड़ा भी अंदाजा नहीं हुआ कि वह गर्भवती है।
अलेक्सिस आगे बताते हैं की डिलीवरी होने से पहले मेरे अक्सर मेरे सीने में जलन महसूस होता था । और उस दिन मैं स्कूल नहीं जाती थी मेरी मां ने भी बताया कि जब वह मुझे जन्म देने वाली थी उन्हें भी सीने में जलन होती थी यानी यह मेरे अंदर जेनेटिक था।
एलेक्सिस ने एक वीडियो में बताया कि मेरे अंदर प्रेगनेंसी जैसे कोई लक्षण नहीं थे मेरे पीरियड्स भी सामान तरीके से हो रहे थे। यहां तक कि मेरा प्रेगनेंसी टेस्ट भी नेगेटिव था। इसलिए मैं नॉर्मल स्कूल जा रही थी और बिल्कुल ठीक-ठाक थी एक रात मुझे सोने से पहले अचानक दर्द हुआ मैंने दर्द की दवा ली लेकिन के दर्द बढ़ते जा रहा था मैं रातभर सो नहीं पाई सुबह मैंने अपने पेरेंट्स को बताया कि मुझे काफी दर्द हो रहा है और मैं स्कूल नहीं जा पाऊंगी मुझे छुट्टी लेनी है। लेकिन मेरे पेरेंट्स को लगा कि वह स्कूल न जाने की वजह से बहाना बना रही है।
अपने डिलीवरी की टाइम को याद करते हुए एलेक्सिस बताते हैं कि उस दिन मैं स्कूल जाने के लिए तैयार थी मैंने स्कूल यूनिफार्म पहन रखी थी लेकिन अचानक मैं टॉयलेट की तरफ भागी क्योंकि मेरा दर्द तेज हो रहा था मैंने अपनी मां को आवाज दी और मैंने उनसे कहा कि मैं एक बच्चे को जन्म देने वाली हूं। तो मेरी मां मुझ पर गुस्से से चिल्लाई और मुझे नीचे आने को बोली। जब मैं नीचे नहीं आई तो उन्होंने मेरे पास आकर मुझे देखा तो मेरे अंदर से बच्चे का सिर निकलता हुआ दिखाई दिया।
अलेक्सिस ने असहनीय दर्द महसूस किया वो बताती है कि अचानक हुए इस डिलीवरी के टाइम मुझे काफी दर्द हो रहा था जो कि बर्दाश्त से बाहर था। मैं अपने लिविंग दर्द से तड़प रही थी मेरे माता-पिता बहुत घबराए हुए थे। लेकिन मेरी आंटी ने हालात को समझते हुए एंबुलेंस को फोन किया।
अचानक हुए दर्द के वजह से एलेक्सिस को बिना किसी मेडिकल की सुविधा के अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा । वो बताती हैं कि हॉस्पिटल ने फोन करने मेरे आंटी को बताया कि इसको हॉस्पिटल लाने का समय नहीं है और आपको ही डिलीवरी करनी होगी। मैं दर्द से बुरी तरह से चिल्ला रही थी मेरे पिताजी ने मेरा हाथ थामा हुआ था । मेडिकल टीम जब तक गेट पर पहुंची तब तक मैंने एक बच्चे को जन्म दे दिया था। मुझे उस वक्त एक नए भावना का एहसास हुआ।
अपाहिज बच्ची को कैसे फांसी लगाने पर मजबूर कर दिया विश्वविद्यालय ने
Urdu Signboard: संयुक्त निदेशक डा. तबस्सुम खान सस्पेंड,उर्दू व हिंदी में लिखने का दिया था आदेश
Viral News, आपने अक्सर ऐसा सुना होगा कि अचानक किसी महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया और उसे पता भी नहीं था कि वह गर्भवती है । इस तरह की स्थिति को क्रिप्टिक और स्टील्थ प्रेगनेंसी कहते हैं। प्रेगनेंसी के दौरान सामान्य प्रेगनेंसी के लक्षण नहीं प्रतीत होते हैं। इसमें ना तो पेट फूलता है ना ही पीरियड बंद होते हैं। कभी कभार उल्टी और सीने में जलन तथा थकान महसूस होता है। इसके दौरान महिला को डिलीवरी के समय तक पता ही नहीं चलता कि वह प्रेग्नेंट है। यह क्रिप्टिक प्रेगनेंसी अपने नाम की तरह ही सेक्रेट रूप से होता है । यानी यह प्रेगनेंसी गुप्त रहती है पता नहीं चलता इसके बारे में।
Viral News of Britain, क्रिप्टिक प्रेगनेंसी की संभावना इन महिलाओं में ज्यादा होती है, जिनका हार्मोनल डिसबैलेंस होता है। इसमें अगर कोई महिला हाल ही में गर्भवती हुई है तो उसके हार्मोन और साइकिल को वापस ठीक होने में समय लग सकता है। ऐसी स्थिति में अगर वह महिला फिर से प्रेग्नेंट होती है। तो उसके क्रिप्टिक प्रेगनेंसी के संभावनाएं बढ़ जाती है। इसके अलावा पीसीओस, धूम्रपान का सेवन, बर्थ कंट्रोल मेथड, और हारमोनीकल गड़बड़ी भी क्रिप्टिक प्रेगनेंसी की वजह बन सकती है।