Categories: Viral News

Viral News: ‘चार साल में पैसा डबल’ का लालच देकर तीन सौ करोड़ की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

Published by
Viral News

Viral News: वाराणसी पुलिस ने इंडस वेयरहाउस स्कैम के दो ठगों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने चार साल में पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की ठगी की है. इस गैंग के खिलाफ बिहार, वेस्ट बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के थानों में धोखाधड़ी के सैकड़ों केस दर्ज हैं.  पुलिस बहुत दिन से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पुलिस ने दोनों ठगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बनारस पुलिस ने दो ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 4 साल के अंदर पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों को मूर्ख बनाकर उनसे लगभग 300 करोड़ रुपए ठग लिए हैं । पुलिस को काफी दिनों से इन शातिर ठगों की तलाश थी कई साल बाद यह दोनों पुलिस के हाथ लगे हैं और उनकी गिरफ्तारी हुई है.

Viral News

जानकारी के अनुसार इस गैंग के खिलाफ बिहार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं इन्होंने अभी तक सैकड़ों ऐसे ठगी की है जिनके खिलाफ पुलिस थाने में इनके केस दर्ज हुए हैं. इस घटना को अंजाम देने वाले दो लोग हैं जिसमें से एक अपराधी जो कि मोस्ट वांटेड है अरुणेश सीता को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आरोपी बालचंद चौरसिया को बलिया से गिरफ्तार कर लिया  गया है.

पुलिस इन दोनों अपराधियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है इनके साथ आगे की होने वाली कार्यवाही जारी है आगे चलकर दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एक पिता और पुत्र ढाई लाख की ठगी करते हुए गिरफ्तार

Viral News

महिलाओं को Police ने इतना मारा की हाथ टूटा, सर फूटा, खुद Police की लाठी भी टूट गई, चौपरिया,महाराजगंज

शराब के शौकीन लोग यह लक्षण दिखते ही समझ लें लिवर हो गया है बिल्कुल डैमेज

इससे पहले भी एक केस पैसा डबल करने के नाम पर ठगी के रूप में सामने आया है। यह ठगी करने वाले एक पिता और पुत्र हैं जिनको बलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था उनके पास से लगभग 22लाख 39हजार बरामद हुए।

बलिया के गांव अहिरान निवासी मुख्तार सिंह ने पुलिस से एक ठगी की शिकायत की थी. बताया गया कि पैसा दोगुना करने का लालच देकर उसको बोलेरो गाड़ी में बिठाकर गोण्डा ले जाया गया. वहां 2 लाख पचास हजार रुपये की ठगी कर ली गई. इसके बाद से बलिया पुलिस इन शातिर ठगों की तलाश कर रही थी.

₹500 के नोट को डबल करके दिखाया

Viral News

लखनऊ में भी एक ऐसे ही ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक गिरोह शामिल है इस गिरोह में गोंडा निवासी गोविंद निषाद और उसके पुत्र गणेश  शामिल हैं. दोनों ने मुख्तार के बेटे को 500 का डबल करके दिखाया और उसे यह आश्वासन दिया कि हम आपका पैसा डबल कर देंगे जिसके चक्कर में उसने ढाई लाख रुपए इन लोगों को दिए ताकि उसके पैसे डबल हो जाए और वह ठगी का शिकार हो गया।

Recent Posts