Viral News: एक्टर से अपनी पहचान बनाने वाले सांसद अनुभव मोहंती और उनकी पत्नी एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी के खिलाफ तलाक को लेकर कानूनी कार्रवाई ने जोर पकड़ा है। इसी बीच एक अदालत ने एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी को आदेश दिया है कि वह सांसद अनुभव मोहंती का घर खाली कर दें। जिसकी वजह से इस कपल की स्टोरी चर्चा में है।
तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी और एक्टिंग छोड़कर नेता बने अनुभव मोहंती इन दिनों काफी चर्चा में है। अनुभव मोहंती बीजेडी पार्टी के सांसद हैं। कपल के बीच तलाक का मामला जारी है।
इस पोस्ट में
तमिल फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर अनुभव मोहंती बहुत ही कम समय में कुछ ही फिल्में करके अपने एक्टिंग करियर की दुनिया को अलविदा कह दिया।उन्होंने राजनीति की तरफ अपने कदम बढ़ाए और अपने तन मन से लोगों की सेवा में जुट गए । 7 साल पहले 2014 में दोनों एक्टर एक्ट्रेस की शादी हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों में तकरार शुरू हो गई ।और यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया जिस पर हाल ही में कोर्ट ने एक आदेश जारी किया है।
सांसद अनुभव मोहंती ने अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि विवाह के कई साल बीत जाने के बाद भी वह यौन संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की अनुमति उन्हें नहीं देती है ।मोहंती ने कहा कि वर्षा के साथ शारीरिक अंतर्गत स्थापित करने के गंभीर प्रयासों के बाद मुझे हमेशा निराशा हाथ लगी। वही वर्षा की ओर से दायर याचिका में अनुभव मोहंती पर मां बनने के अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही साथ एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी में आरोप लगाया कि अनुभव मोहंती हद से ज्यादा शराबी हैं और उनके कई लड़कियों के साथ अफेयर्स भी हैं।
गौरतलब है कि बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती पिछले कई महीनों से अपने पर्सनल जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर Viral News पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपनी पत्नी के साथ यौन संबंधों का भी जिक्र किया। सांसद अनुभव मोहंती ने कहा था कि शादी के पिछले 8 सालों से वे अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी के साथ पारिवारिक कलह के चलते शारीरिक संबंध नहीं बना सके हैं।
मोहंती ने कहा कि इन दिनों मैं और मेरा समस्त परिवार पत्नी वर्षा की वजह से मानसिक तनाव से विचलित है ।मेरा राजनीति जीवन भी इस कलह की वजह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी से तलाक चाहता हूं लेकिन यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।
Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही
इस तस्वीर में बैठा हुआ है सामने तेंदुआ, शातिर दिमाग वाले भी नही बता पाए; आपको दिखा क्या?
इस मामले पर उड़ीसा के कटक जिले की एसडीजेएम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सांसद अनुभव मोहंती की पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी को पति अनुभव मोहंती का घर खाली करने का आदेश दिया है। वही कोर्ट ने मोहंती को अपनी पत्नी बर्षा प्रियदर्शनी को हर महीने ₹30000 की आर्थिक मदद देने का भी आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि ओडिशा के हाईकोर्ट में वर्षा प्रियदर्शनी और अनुभव मोहंती के बीच तलाक का मामला चल रहा है।