Viral : वैसे तो इंसान ही जानवरों का मालिक कहलाता है। उन्हें कई प्रकार की चीजें सिखाता है। वफादारी तथा दोस्ती निभाने का हुनर सीखना हो तो इन बेजुबान कुत्तों से सीखना चाहिए। इन्होंने समय-समय पर अपनी वफादारी का उदाहरण हमें दिया भी है। सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से Viral हो रहा है एक वीडियो में एक बार फिर से ही एक इंसान के प्रति इन कुत्तों की वफादारी तथा दोस्ती का गवाह बना है।
इस पोस्ट में
यूपी आगरा के स्ट्रीट डॉग का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। ये एक बैटरी रिक्शा वाले के पीछे लगभग 5 किमी तक भागता रहा। यह कुत्ता रिक्शा के पीछे यूं ही नहीं भाग रहा था। बल्कि बैटरी रिक्शा में एक परिवार अपने समान के साथ जा रहा था तथा यह उन्हीं का पीछा कर रहा था। हालांकि इस टिकटाॅक ने जब देखा कि मोहल्ले से एक परिवार जा रहा है। तो वह भी उनके पीछे दौड़ने लगा।
आगरा की जगदीशपुरा में स्टेट चौराहा के पास रहने वाले एक परिवार यहां से कहीं और ही शिफ्ट हो रहा था। जिस कारण से उन्होंने अपना सारा सामान ई-रिक्शा लाद दिया। इस परिवार के बच्चे मोहल्ले की इस स्ट्रीट डॉग के साथ ही घुल मिल गए थे तथा इसके साथ काफी समय बिताते थे। इसी तरह इस कुत्ते तथा बच्चों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी।
अब जब सोमवार को यह परिवार अपना घर छोड़कर जा रहा था। अभी स्ट्रीट डॉग ने उन्हें देख लिया तथा उनके पीछे पीछे चल दिया। परिवार बैटरी रिक्शा में बैठकर लोहा मंडी की ओर जा रहे थे तथा यूं कुत्ता लगातार उनके पीछे पीछे दौड़ रहा था। ई रिक्शा के पीछे दौड़ रहे इस कुत्ते को जब रास्ते से गुजर रहे रवि गोस्वामी ने देखा तो उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Viral हो रहा है।
5 मिनट में आँख पर पट्टी बाँधकर, हूबहू बना देते है तस्वीर, गजब है भाई ?
फ्री में पा सकतें हैं ipad, सिर्फ करना होगा अपनी सेल्फी को अपलोड,जानिए इस स्कीम की पूरी जानकारी
बैटरी रिक्शा के पीछे भागता यह कुत्ता तब तक नहीं रुका जब तक परिवार ने इसे भागता हुआ देख अपने साथ नहीं बिठा लिया। हालांकि वीडियो बनाने वाले रवि ने दैनिक भास्कर से यह बताया है कि यह कुत्ता काफी दूर तक ई रिक्शा के पीछे भागता रहा। इसके बाद से परिवार ने रिक्शा रोककर डॉग और अपने साथ बैठा लिया।
बता दें कि रिक्शा में सवार परिवार के बच्चे हर रोज इस स्ट्रीट डॉग शो रोटियां देते थे। इसीलिए जब उसने उनको सामान के साथ निकलते हुए देखा तो वह उनके पीछे भागने लगा तथा लगभग 5 किलोमीटर तक भागता रहा।