Vedant Fashion IPO एथनिक बियर ब्रांड मान्यवर की पैरंट कंपनी वेदांत फैशन लिमिटेड के IPO ने शेयर बाजार में ही अच्छी एंट्री की है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर हुई है। Vedant Fashion IPO के share BSE पर अपने इश्यू प्राइस से 8 फ़ीसदी प्रीमियम के साथ ही ₹336 पर लिस्ट हुए हैं। हालांकि NSC पर कंपनी के शेयर 7.97 प्रीमियम ऊपर ₹335 पर लिस्ट हुए हैं। वेदांत फैशन लिमिटेड IPO का इश्यू प्राइस 866 रुपए ही था।
यानी कि जिन निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया था। उन्हें प्रति शेयर 70 रुपए का ही फायदा हुआ। आपको बता दें कि ये चाल 2022 का तीसरा आईपीओ है। इससे पहले ही एजीएस ट्रांजैक्शन टेक्नोलॉजी तथा अडानी विल्मर के शेयर भी लांच हो चुके हैं।
इस पोस्ट में
Vedant fashion limited द्वारा कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। Vedant fashion के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फ़ीसदी हिस्सा रिजर्व था। जो कि आखरी दिन तक 39 प्रतिशत भरा था। वहीं पर क्वालीफायर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (क्यूआईबी) के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व था। जो कि आखरी दिन 7.49 गुना भरा था। हालांकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व था तथा यह अब तक 1.07 गुना भी भरा था। जबकि ये इश्यू 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बता दें कि सार्वजनिक निर्गम से पहले ही वेदांत फैशन ने 866 रुपए प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर सिंगापुर सरकार, अबू धाबी, माॅर्गन स्टेनली निवेश प्राधिकरण सहित 75 एंकर निवेशकों से 994 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए थे।
जब एसिड अटैक सर्वाइवल लड़कियों को अभय ने हँसा- हँसा के पेट में दर्द करा दिया
‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली मुस्कान को बाॅलीवुड अभिनेता देंगे 5 करोड़?, आखिर क्या है सच्चाई
Vedant Fashion IPO का “मान्यवर” ब्रांड ब्रांडेड इंडियन वेडिंग तथा सेलिब्रेशन बियर मार्केट में एक अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ ही एक कैटेगरी लीडर हैं। कंपनी के अन्य सारे ब्रांड उम्र में त्वमेव, मोहे, मेजाब तथा मंथन शामिल है, तथा ये आदित्य बिरला फैशन रिटेल, मेट्रो ब्रांड्स, टीसीएनएस तथा ट्रेन क्लोदिंग कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। हालांकि सितंबर 2021 तक कंपनी के पास 546 अन्य ब्रांड आउटलेट के साथ ही एक व्यापक खुदरा नेटवर्क है। जिसमें वैश्विक स्तर पर ही 58 शॉप-इन-शाॅप भी शामिल है। हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात तथा कनाडा में 11 विदेशी ईबीओ शामिल है।