Categories: Viral News

UP Police: बीच सड़क पर बैठा सिपाही भोजन की थाली लेकर, फूट-फूटकर रोया रोटी दिखाकर, जानें पूरा मामला क्या है

UP Police

रोटी दिखाते हुए खूब रोया सिपाही

UP Police: फिरोजाबाद में पुलिस लाइन के सामने ही हाईवे पर भोजन की थाली हाथ में थामे हुए एक सिपाही ने बुधवार को खूब जमकर हंगामा किया। यह सिपाही मेस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए फूट-फूटकर रोया भी। उसने  बताया कि वह दो दिन से भूखा है, मगर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। इसकी जानकारी प्रतिसार निरीक्षक को मिली तो तत्काल फोर्स भेजकर सिपाही को पुलिस लाइन ले आया गया। एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ लाइन हीरालाल कन्नौजिया को सौंपी हुई है।

UP Police

क्या है पूरा मामला

बुधवार को दोपहर का जिला मुख्यालय के बाहर हाईवे पर एक सिपाही हाथ में भोजन की थाली लिए हुए पहुंचा। सिपाही हाईवे के डिवाइडर पर ही बैठकर थाली से रोटी को उठाकर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगा। लोगों को यह रोटी दिखाते हुए सिपाही ने बताया कि इस रोटी को जानवर भी नहीं खा सकते… हमें ऐसी रोटी परोसी जा रही है। जब भरपेट खाना ही नहीं मिल पाएगा तो कैसे ड्यूटी होगी। इस दौरान वहां पर मौजूद किसी युवक ने इसका वीडियो बना लिया। 

UP Police

सिपाही के पास जब मुख्यालय चौकी के उप निरीक्षक के साथ अन्य सिपाही भी पहुंचे तो वह उनके सामने भी रो-रोकर गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगा। सिपाही ने बताया कि वह घर से काफी दूर रहता है, उसे भूख लगी है मगर ऐसी रोटी कैसे खाए…।

पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक ने क्या बताया

UP Police

इसी के संबंध में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी वजह से वह परेशान रहता है।

इस एक बैंक को छोड़कर सभी सरकारी बैंकों का होगा निजीकरण! यहां जाने अपडेट्स

patna की graduate चाय वाली के बाद अब गोरखपुर में एक Graduate चाय वाली

बुधवार को मेस में खाना लेने गया तो कतार लगी हुई थी। मेस कमांडर ने नंबर से खाना लेने की बात कही थी। इसी बात को लेकर के गाली-गलौज करने लगा। उसने खाना तो ले लिया मगर खाने के बजाय बाहर पहुंच गया।

UP Police

एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। इसकी जांच एसएसपी ने सीओ लाइन हीरालाल कनौजिया को सौंप दी है। अभी जांच की जा रही है कि खाना सभी को ऐसा मिल रहा है या सिर्फ मनोज की शिकायत है।

UP Police
CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts