UP: बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । यहां के फुलवारी शरीफ थाने के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में यूपी पुलिस के जवान चोरी के आरोपी व्यक्ति को पकड़ने आये थे । पुलिस के जवान रेड मारने जैसे ही उक्त आरोपी के घर पहुंचे वहां मौजूद आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और उन्हें एक कमरे में बन्द कर दिया ।
यही नहीं UP पुलिस और जीआरपी के जवानों को कमरे में बन्द कर उनके ऊपर कुत्ता छोड़ दिया गया जिससे कई जवान घायल हो गए । कुत्ते के काटने से घायल हुए जीआरपी के दरोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस टीम पर उक्त आरोपी को बचाने के लिए पत्थरबाजी भी की गई । मामला पटना के फुलवारीशरीफ थाना इलाके के गोपालनगर का है ।
इस पोस्ट में
UP के कानपुर सेंट्रल में तैनात जीआरपी इंस्पेक्टर अब्बास अली हैदर और उनकी टीम बुधवार दोपहर चोरी के आरोपी पटना के संजय अग्रवाल(संजय गुप्ता) के गोपालनगर स्थित घर में उसे पकड़ने गयी थी । जीआरपीएफ के दरोगा अब्बास हैदर और उनकी टीम ने चोरी के आरोपी संजय अग्रवाल के घर की पहचान मंगलवार को ही पुलिस ने सत्यापित कर ली थी और बुधवार दोपहर को चोरी के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने उसके गोपालनगर स्थित घर पहुंची थी ।
जीआरपीएफ इंस्पेक्टर अब्बास हैदर और उनकी टीम जैसे ही संजय अग्रवाल(गुप्ता) के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार करने लगी तो वहां मौजूद 8-10 लोगों ने पुलिस से बहस की और गिरफ्तारी का विरोध किया । आरोप है कि चोरी के आरोपी व्यक्ति के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और मारपीट भी की जिससे पुलिसकर्मियों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा ।
इन मास्टर साहब की अंग्रेजी सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे
14 घंटे चली Manish Sisodia के घर पर CBI की रेड, डिप्टी CM का फोन और लैपटॉप जब्त और FIR भी दर्ज
यही नहीं जब पुलिस कर्मी संजय अग्रवाल को पकड़कर ले जाने लगे तो उसके बेटे सन्नी ने घर मे मौजूद जर्मन शेफर्ड कुत्ते को पुलिसकर्मियों के ऊपर छोड़ दिया । कुत्ते ने हमलावर होते हुए दरोगा अब्बास हैदर के पैर ने काट लिया । इसके अलावा मारपीट में 2 जवान भी घायल हुए हैं। घटना के बाद जख्मी इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है । वहां उनका इलाज चल रहा है । बता दें कि कानपुर सेंट्रल की जीआरपी फोर्स को सपोर्ट देने के लिए स्थानीय पुलिस भी साथ थी । यही नहीं पुलिस जब आरोपियों को पकड़कर थाने ले है रही थी तब उनपर पत्थरबाजी भी की गई
वहीं पुलिस ने घटना के बाद चोरी के आरोपी संजय अग्रवाल(गुप्ता) के साथ मारपीट करने के 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमले के बाद भाग रहे आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने बगल के घर की छत में मौजूद पानी की टँकी के पास से गिरफ्तार कर लिया । वहीं पुलिस ने चोरी के आरोपी संजय गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि पुलिस जब संजय गुप्ता को पकड़कर थाने ले आयी तो उसके पीछे उसकी पत्नी और बेटे भी आ पहुंचे और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे जिससे पुलिसकर्मियों ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है ।