Categories: News

तमिल गीतकार ने Swiggy से मंगवाया वेज खाना, अंदर निकला चिकन;मचा हंगामा

Published by

Swiggy: इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता ने लोगों को इनोवेटिव आइडियाज तो दिए ही हैं साथ ही कई तरह की सहुलियतें भी दी हैं । तमाम प्रचलित तरीकों में बदलाव हुआ है जिनमे से एक फ़ूड डिलीवरी भी है । अब आप किसी भी फ़ूड डिलीवरी एप्प से कैसा भी खाना मंगवाईये और वह बस कुछ ही देर ने आपके पास आ जाता है । न तो आपको बाहर जाना पड़ता है न ही कोई और मशक्कत करनी पड़ती है|

पर जैसा कि बताया कि इंटरनेट से कई फायदों के अलावा नुकसान भी हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया है । तमिल गीतकार को सेशा(Ko Shesha) ने हाल ही में फ़ूड डिलीवरी चेन सप्लाई Swiggy से अपने लिए शाकाहारी फ़ूड आर्डर किया था पर डिलीवरी बॉय ने जो फ़ूड लिरिसिस्ट को सेशा को डिलीवर किया उसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं ।

वेज खाने में निकले मीट के टुकड़े

गीतकार को सेशा ने हाल ही में ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी हैं कि जो उन्होंने खाना आर्डर किया था उन्हें आर्डर वैसा नहीं मिला और खाने में मिलावट नजर आयी । उन्होंने बताया कि उन्होंने फ़ूड डिलीवरी एप्प Swiggy से गोबी मंचूरियन विथ कार्न फ्राइड राइस का ऑर्डर दिया था जबकि Swiggy डिलीवरी बॉय ने जो खाना उनतक पहुंचाया उसमें चिकन के टुकड़े निकले हैं । यह देखकर वह कुछ पलों के लिए सन्न रह गए । गीतकार ने ट्वीट करते हुए Swiggy पर गम्भीर आरोप लगाए हैं साथ ही उन्होंने माफी मांगने के लिए भी कहा है ।

ट्वीट कर लगाए आरोप

तमिल गीतकार को सेशा ने अपने साथ हुई इस चौकाने वाली घटना का खुलासा ट्विटर पर किया है । उन्होंने 17 अगस्त को ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने @tbc_India से @Swiggy पर गोबी मंचूरियन विद कार्न फ्राइड राइस आर्डर किया था जिसमें चिकन मीट के टुकड़े मिले हैं । इससे भी बुरी बात ये हुई कि स्विगी कस्टमर केयर ने मेरी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने में मुझे 70 रुपये का मुआवजा देने की पेशकश की थी ।

इसके अलावा गीतकार को सेशा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं चाहता हूं कि स्विगी का कोई प्रतिनिधि जो स्टेट हेड से कम हैसियत वाला न हो वह मुझे कॉल करके मुझसे माफी मांगे । उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि मैं अपने कानूनी अधिकार सुरक्षित रखता हूँ ।

अपने मालिक की तकलीफ़ दिखाने, खेत तक कैसे ले गया ये कालू कुत्ता

RBI ने अब इस बैंक में लगाया ताला, रद्द किया लाइसेंस, डूब जाएंगे ग्राहकों के पैसे

ट्वीट पर लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया

वहीं गीतकार को सेशा द्वारा ट्विटर पर किये गए खुलासे पर कई यूज़र्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं । जहां एक यूजर ने गीतकार से पूछा है कि आप खुद को शाकाहारी कहते हो फिर आपने कैसे पहचाना कि खाने में चिकन के टुकड़े हैं । इस पर यूजर को जवाब देते हुए को सेशा ने कहा कि उन्होंने अपने दो मांसाहारी दोस्तों को ये टुकड़े चखाये थे और उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि ये टुकड़े मीट के हैं ।

यही नहीं उन्होंने सवाल पूछने वाले यूजर से कहा कि आप भी चाहें तो यहां आकर इन्हें चख सकते हैं और स्वाद ले सकते हैं । उन्होने कहा कि अभी भी मेरे पास पीस रखे हैं । बता दें कि उनके इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं । वहीं ट्वीट को अब तक करीब 1.5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं ।

Recent Posts