Amravati: महाराष्ट्र के अमरावती में उदयपुर जैसी घटना दोहराई गयी है । 22 जून को यहां के एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यवसायी की कुछ लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी थी । बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी । अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एन आई ए अमरावती पहुंचकर इस मामले को अपने हाथ मे लेकर जांच कर रही है ।
इस पोस्ट में
मामला 22 जून के बताया जा रहा है । अब तक इस मामले की कहीं चर्चा न हो और माहौल न बिगड़े इसलिए तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने मामले को ज्यादा बाहर नहीं आने दिया । बता दें कि इस घटना को महाराष्ट्र सरकार एक आम घटना की तरह ही ले रही थी । मामला सुर्खियों में तब आया जब शनिवार को देश की आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी एन आई ए इस मामले की जांच करने अमरावती पहुंची है ।
अब तक महाराष्ट्र सरकार इस हत्या को सामान्य घटना बता रही थी जो कि लूटपाट के इरादे से अंजाम दी गयी । लेकिन एन आई ए के पहुंचने और मामले को अपने हाथ मे लेने के बाद मामला हाईलाइट होने लगा है ।
बता दें Amravati में एक दवा व्यवसायी और मेडिकल स्टोर संचालक व्यक्ति जिसका नाम उमेश कोल्हे था, की 22 जून को 4 लोगों ने मिलकर गला काट दिया था । हत्या का तरीका वैसा ही था जैसा उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या के वक्त था । यही नहीं, बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने पैगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था ।
बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जिसकी वजह से वह कुछ लोगों के निशाने पर थे । 22 जून को 4 लोगों ने मेडिकल स्टोर पर आकर उमेश कोल्हे का गला काट दिया था । बता दें कि अमरावती में मारे गए व्यक्ति की उम्र 50 साल थी ।
Amravati में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया था। पूछताछ में सामने आया था कि चारों आरोपियों ने मेडिकल स्टोर संचालक अधेड़ की गला काटकर हत्या एक बाहरी व्यक्ति के कहने पर की है । बताया जा रहा है कि वह शख्स ही इस घटना का मास्टरमाइंड है । पुलिस उसकी तलाश कर रही है । सूत्रों की मानें तो अमरावती की घटना भी ईशनिंदा के आरोप में की गई है ।
बता दें कि 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के टेलर की 2 आतंकियों ने गला काटकर हत्या कर दी थी । इस घटना के 2 वीडियो भी सामने आए थे जिसमें से एक मे हत्यारे पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने वाले कन्हैयालाल की हत्या करने का अपराध कुबूल करते दिख रहे थे ।
राम धारी सिंह दिनकर के गांव में ऐसी बच्ची मिली जिसे पूरी रश्मिरथी याद है
बता दें कि उदयपुर और Amravati में हुई हत्याओं के पैटर्न एक जैसा है और हत्यारे एक ही मकसद से आये थे । ईशनिंदा के आरोप में दोनो व्यक्तियों की हत्या करने की जानकारी सामने आ रही है । अभी तक इस मामले को राज्य सरकार दबाती रही है लेकिन NIA के आज पहुंचने पर मामला धीरे धीरे खुल रहा है । बताया जा रहा है कि अमरावती में हुई घटना का ताल्लुक भी पिछले दिनों से नूपुर शर्मा विवाद के चलते होना बताया जा रहा है।