Categories: News

TVS Apache RTR 160: बाइक की सर्विस से परेशान ग्राहक ने की बाइक को दफनाने की तैयारी, खोदा गड्ढा, अब कंपनी को लेना पड़ा एक्शन

Published by
TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160: भारत में बाइक्स का कितना क्रेज है वो बताने की जरूरत नहीं है और आज के समय में लगभग हर दूसरा युवक बाइक चलाता नजर आता है । सड़कों पर दोस्तों के साथ घूमना हो,रोजमर्रा के काम निपटाने हों तो हमें सबसे पहले बाइक की ही याद आती है । यही वजह है कि बाइक युवाओं की पहली पसंद रहती है । वहीं जिन युवाओं के पास बाइक नहीं होती वह पसंदीदा बाइक खरीदने को लेकर काफी सपने भी मन में पाले होते हैं ।

ऐसे में क्या हो अगर पैसे जोड़कर खरीदी गई बाइक को कुछ दिन चलाने के बाद ही उसमें फाल्ट निकलने लगें। कुछ ऐसा ही वाकया एक युवक के साथ भी हुआ है । जिसकी वजह से उसने अपनी बाइक को दफनाने की तैयारी कर ली है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला–

युवक ने खरीदी थी टीवीएस TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160

बता दें कि यह दुर्भाग्यपूर्ण वाकया एक यूट्यूबर के भाई के साथ घटित हुआ है । सोशल मीडिया में जो बाइक दफनाने का वीडियो वायरल हो रहा है वह इसी यूट्यूबर ने अपने चैनल पर शेयर किया है । अरुण पवार नामक व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हुए बताया है कि उसके भाई आकाश पवार ने हाल ही में टीवीएस की अपाचे 160 बाइक खरीदी थी । अब टीवीएस अपाचे के बारे में तो सबको पता ही है कि यह बाइक स्टाइलिश,शानदार होती है साथ ही काफी महंगी भी आती है ।

बाइक खरीदने के कुछ ही दिनों बाद आने लगीं फाल्ट्स

TVS Apache RTR 160

अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करके अरुण पवार ने बताया कि उसके भाई ने बाइक खरीदकर कुछ दिन चलाई लेकिन कुछ ही दिनों में बाइक में दिक्कतें सामने आने लगीं । उन्होंने बताया कि बाइक के हेडलैंप, इंडिकेटर और हॉर्न ठीक से काम नहीं कर रहे थे जिससे वह बाइक को कंपनी के सर्विस सेंटर लेकर गए । सर्विस सेंटर में ले जाने के बाद भी बाइक ठीक नहीं हुई । वहीं कई चक्कर लगाने के बाद बाइक मालिक आकाश पवार को जब निराशा हाथ लगी और बाइक की समस्या जस की तस बनी रही तो उन्होंने आजिज आकर बाइक को दफनाने की तैयारी कर ली ।

TVS Apache RTR 160

बाइक नहीं हुई ठीक तो की दफनाने की तैयारी

TVS Apache RTR 160

ये दादी झाड़ी में क्या छिपा कर रखती है देखिए | मेरा गांव Ep-25

परोसे गए खाने को लेकर चलती फ्लाइट में हुआ झगड़ा, एयर होस्टेस ने यात्री से कहा– मैं आपकी नौकर नहीं हूं, देखें वीडियो

वहीं जब बाइक का डिस्प्ले, हैडलाइट और इंडिकेटर कई बार सर्विस सेंटर ले जाने के बाद भी सही नहीं हुआ तो थक हारकर बाइक मालिक आकाश पवार ने अपाचे को दफनाने की तैयारी कर ली। उन्होंने एक बड़ा गड्ढा भी इसके लिए खुदवा लिया है । वाहन मालिक आकाश पवार ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उन्होंने टीवीएस की अपाचे बाइक को 8 महीने पहले पलवल,हरियाणा के एक शो रूम से खरीदा था ।

उनकी ख्वाहिश थी कि बाइक खरीदने के बाद वह इससे खूब घूम फिर सकेंगे पर दिक्कत तब हुई जब कुछ ही दिनों बाद बाइक में दिक्कतें आने लगीं । वह सर्विस सेंटर भी गए लेकिन बाइक नहीं सुधर सकी । वहीं जब उन्होंने डीलर से शिकायत की तो उन्हें फिर सर्विस सेंटर बाइक को ले जाना पड़ा जहां उन्होंने टीवीएस की जगह कोई और फ्यूज बाइक में लगा दिए ।

कंपनी ने क्या कहा

TVS Apache RTR 160

जहां आकाश पवार बाइक को सर्विस सेंटर ले जाकर थक गए हैं वहीं कंपनी के डीलर का कहना है कि बाइक में कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है । बता दें कि बाइक के दफनाने की खबर फैलते और वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने मामले को संज्ञान में लिया है । कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि बाइक में जो दिक्कत थी उसे ठीक कर दिया गया है । कंपनी ने बयान में आगे कहा कि बाइक अब पूरी तरह से ठीक है और बाइक मालिक भी संतुष्ट और खुश है ।

कंपनी ने आगे कहा कि शिकायत मिलते ही बाइक की खराबियों को ठीक कर दिया गया है । बता दें कि ग्राहक द्वारा बाइक को दफनाने का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी काफी चर्चा हो रही थी ।

Recent Posts