IPL Auction 2023: सैम करन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टोक्स,ग्रीन,ब्रुक, पूरन की हुई चांदी; जानिए कौन खिलाड़ी कितने में बिका

Published by
IPL Auction 2023

IPL Auction 2023 के लिए कोच्चि में जारी मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की धूम मची हुई है । जैसी कि उम्मीद थी कई स्टार खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा रकम प्राप्त हुई है । जहां इंग्लैंड के उदीयमान आल राउंडर सैम करन 18.50 करोड़ रुपए के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं वहीं इंग्लैंड को 2–2 वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स को भी रिकर्डतोड़ बोली लगाकर खरीदा गया है ।

जहां सैम करन को सबसे महंगी बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है वहीं बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा है । वहीं कुशल मेंडिस, लिटन दास,शाकिब अल हसन, जॉर्डन,रूट जैसे प्लेयर्स को कोई भी खरीददार नहीं मिल सका। बता दें कि इस मिनी नीलामी में 405 खिलाड़ियों की 87 slots के लिए बोली लगाई जा रही है ।

IPL Auction 2023

सबसे महंगे बिके ये खिलाड़ी

IPL Auction 2023

सैम करन जहां 18.50 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने वहीं ऑस्ट्रेलिया के युवा आल राउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा । इसके अलावा बेन स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपए लगाकर खरीदा । यही नहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी बड़ी रकम प्राप्त हुई है । पूरन को लखनऊ सुपर ज्वाइंट ने 16.25 करोड़ की भारी भरकम राशि लगाकर अपने साथ जोड़ा ।

इसके अलावा हाल ही में अपनी परफॉर्मेंस से तहलका मचा देने वाले इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक को 13. 25 करोड़ के साथ srh ने खरीदा है । इसके अलावा एसआरएच के ही कप्तान रहे केन विलियमसन को 2 करोड़ रुपए में गुजरात joints ने खरीदा है ।

IPL Auction 2023

इन खिलाड़ियों की भी रही चांदी

IPL Auction 2023

टाटा आईपीएल की मिनी नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों को बंपर मनी मिली है । जहां 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ लगाकर अपने साथ जोड़ा वहीं इंग्लैंड के फिल सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल ने उनके 2 करोड़ बेस प्राइस पर खरीदा । इसके अलावा रीस टपली को 1.90 करोड़ , आदिल रशीद को SRH ने 2 करोड़ में खरीदा । वहीं जेसन होल्डर अब राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेंगे । उन्हें राजस्थान ने 5.75 करोड़ लगाकर खरीदा है ।

IPL Auction 2023

भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलेगी ? मिल सकती है T20-वनडे टीम की कमान

PhD चाय वाले ने किया कमाल बना दी बिन चायपत्ती वाली चाय | PhD Chai Wala

ये रही पूरी लिस्ट

  • इशांत शर्मा – 50 लाख (डीसी)
  • मयंक मारकंडे। – 50 लाख(Srh)
  • शेख रसीद। – 20 लाख
  • विवरांत शर्मा– 2.60 करोड़
  • समर्थ व्यास। 20 लाख
  • निशांत सिद्धू। 60 लाख
  • अजिंक्य रहाणे – 50 लाख (सीएसके)
  • सिकंदर रजा। 50 लाख
  • मयंक अग्रवाल 8.25 करोड़ (srh)

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार

IPL Auction 2023

जहां कई खिलाड़ियों को उनकी उम्मीद से अधिक राशि प्राप्त हुई वहीं कुछ नामी खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हे कोई खरीददार नहीं मिला। शाकिब अल हसन,लिटन दास, कृष जॉर्डन,मोहम्मद अजहरुद्दीन,अनमोल प्रीत सिंह,कुशल मेंडिस, टॉम बेंटन,जो रूट, रोयल रोसू, रिले मेरेडिथ जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिल सका है । बता दें कि इस मिनी नीलामी की शुरुआत आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने अपने संबोधन के साथ की ।

वहीं नीलामी की शुरुआत से ही सैम करन,स्टोक्स,ब्रुक, पूरन और ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को बड़ी बोली लगाकर खरीदे जाने के कयास लगाए जा रहे थे । बता दें कि सैम करन ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी राशि में बिकने वाले क्रिकेटर बन गए हैं । उन्होंने साउथ अफ्रीका के आल राउंडर क्रिस मारिस का रिकार्ड तोड दिया है । बता दें कि टाटा आईपीएल– 2023 की शुरुआत मार्च में होनी है ।

Recent Posts