Categories: तकनिकी

Track Train on Google Map: अब गूगल मैप से देख सकेंगे ट्रेन की लाइव स्थिति

Published by
Track Train on Google Map

Track Train on Google Map: भारत में आवागमन के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाले संसाधनों में भारतीय रेलवे जिसके माध्यम से आप एक जगह से दूसरी जगह बहुत ही कम खर्च में आसानी से पहुंच जाते हैं। आज भारतीय रेलवे में डिजिटल हो चुकी है। और यह ट्रेन के स्टेटस को ऐप के माध्यम से हम तक पहुंचा रही है। क्या आप जानते हैं….कि गूगल मैप्स के माध्यम से आप किसी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस आसानी से देख सकते हैं। यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं, कि किस प्रकार आप गूगल लाइव के माध्यम से ट्रेन की करंट लोकेशन को एक्सेस कर सकते हैं।

Track Train on Google Map गूगल मैप के द्वारा कैसे देखें ट्रेन….

Track Train on Google Map

आजकल ट्रेन का लेट होना एक आम सी समस्या बन चुकी है। ऐसी स्थिति में हमें ट्रेन की सही लोकेशन मालूम होना बहुत जरूरी होता है। ऐसी स्थिति में हमें सबसे पहले गूगल मैप्स नामक ऐप को ओपन करना होगा और सर्च बार में अपना डेस्टिनेशन स्टेशन डालना होगा। जिसके बाद सर्च बार के एकदम नीचे दिखाई दे रही ट्रेन आइकॉन पर क्लिक कर देना है। यहां आपको रूट के विकल्प पर जाना होगा और जानकारी फिल अप करनी होगी।

अपने गंतव्य ट्रेन का सही-सही डाले नाम

Track Train on Google Map

आप जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं। उस ट्रेन के नाम पर क्लिक कर दें, जिससे आपको ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस दिखाई देने लगेगा और आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं। कि आपकी ट्रेन स्टेशन पर कब पहुंचेगी और आप ट्रेन की समयानुसार अपन-अपने गंतव्य स्थल से निकले और समय को बचाते हुए सही समय पर स्टेशन में अपनी ट्रेन से यात्रा शुरू करें।

Track Train on Google Map जरूरी है, कि ऑन हो GPS

Track Train on Google Map

ध्यान रहे गूगल मैप से ट्रेन की लाइव स्टेटस जानने के लिए आप के मोबाइल फोन में जीपीएस ऑन होना चाहिए। यदि आपके मोबाइल में जीपीएस ऑन नहीं है। तो आपको ट्रेन की करंट लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी। जिससे आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए आप ट्रेन का रूट मैप फोन में एक्टिव गूगल अकाउंट के जरिए देख सकते हैं।

पल पल की मिलती है, अपडेट

Track Train on Google Map

आपको बता दें, इस ऐप के माध्यम से आपको यह मालूम हो जाएगा कि ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी और कितने समय के लिए रुकेगी। जिससे आप यदि स्टेशन में कोई बुक या अन्य खाद्य पदार्थ खरीदना चाहते हैं। तो आप निश्चिंत हो जाएंगे। क्योंकि आपको ट्रेन के चलने की सही टाइमिंग पता रहेगी और आप निश्चिंत होकर कोई खरीदारी कर सकेंगे।

पाई पाई जोड़ कर बच्चों के लिए घर बनवाया था और बच्चे ही घर से निकाल दिए

हल्दीराम के पैकेट पर उर्दू – अरबी भाषा देख माइकवाली की नौटंकी, यूज़र ने कहा- “उर्दू से मसला है वो भारतीय नोट का भी इस्तेमाल ना करें”

प्लेटफार्म नंबर की भी मिलती है, जानकारी

Track Train on Google Map

आपको बता दें, आपकी ट्रेन किस प्लेटफार्म नंबर पर आएगी। इसकी संपूर्ण जानकारी गूगल मैप के जरिए आप जान सकते हैं। इसके अलावा आप की बोगी किस स्थान पर रहेगी इसकी भी जानकारी इसके माध्यम से ली जा सकती है। ऐसी स्थिति में आप इसका प्रयोग जरूर करें, जिससे आपकी यात्रा आसान हो सके।

Recent Posts