Categories: News

Thousand को K क्यों लिखा जाता है, आइये जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई..

Published by
Thousand

Thousand: अक्सर हम देखते हैं कि जहां कहीं भी हजार लिखना होता है वहां अंग्रेजी अल्फाबेट का ग्यारहवां अक्षर K लिख दिया जाता है । यह छोटा सा शब्द हजार के अर्थ को पूरी तरह से परिभाषित कर देता है । सोशल मीडिया हो या फिर आम जिंदगी में अब हजार की जगह K लिखने का चलन बढ़ रहा है । अक्सर सुविधा के लिए हम इस छोटे से शब्द K को लिख तो देते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि हजार को K क्यों लिखा जाता है।

यदि आप भी हजार की जगह K लिखकर काम चला लेते हैं और फिर भी यह नहीं जानते कि हजार को K क्यों लिखा जाता है तो आज हम आपको बताते हैं कि हजार को K लिखने के पीछे की कहानी क्या है ।

विदेशी भाषा से निकलकर आया इसका उपयोग

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि आज भारतीय संस्कृति में तमाम ऐसी चीजें घुल मिल चुकी हैं जो कि भारतीय नहीं हैं बल्कि विदेशों से आई । हम सब आज ऐसी तमाम चीजों के अभ्यस्त हो चुके हैं जो कि किसी और देश की संस्कृति से आईं हैं । उन्ही कुछ चीजों में हजार को K लिखना भी आता है । बता दें कि हजार को K लिखने की शुरुआत भारत से न होकर पश्चिमी मुल्कों से हुई है । हजार के लिए K शब्द का उपयोग ग्रीक भाषा से लिया गया है ।

ग्रीक भाषा में एक शब्द CHILLOI आता है जिसका अर्थ हजार होता है । इसी CHILLOI शब्द से K शब्द लिया गया है जिसको हजार के लिए उपयोग किया जाने लगा । चूंकि इसका उपयोग बेहद ही आसान है इसलिए जल्द ही यह लगभग सारी दुनिया मे उपयोग किया जाने लगा है । आज हम हर कहीं हजार की जगह मात्र एक शब्द K लिखा हुआ देखते हैं जो कि पश्चिमी संस्कृति से आया हुआ एक ग्रीक शब्द से उदधृत है।

बाइबिल में भी मिलता है प्रयोग

Thousand

जैसा कि हम जानते ही हैं कि हजार को K लिखने की शुरुआत पश्चिमी मुल्कों से हुई है और धीरे धीरे अंग्रेजी की ही तरह वहां अपनाए जाने वाले सिम्बोलिक यहां भारत मे यूज़ किये जाने लगे । अंग्रेजी मुल्कों में K को हजार के रूप में खूब प्रयोग करते देखा जा सकता है तो वहीं यह शब्द बाइबिल में भी मिलता है । बाइबिल में K को हजार के रूप में लिखा बताया गया है। ऐसे में हजार के रूप में K का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है ।

फ्रेंच में बदल जाता है K का अर्थ

Thousand

जहां ग्रीक भाषा में Thousand या दो हजार लिखने के लिए 1K या 2 K लिखा जाता है वहीं इस K का अर्थ फ्रेंच भाषा मे पूरी तरह से बदल जाता है । दुनिया की कई भाषाओं में एक ही जैसे शब्द के अलग अलग अर्थ पाए जाते हैं । ऐसे में जहां ग्रीक में K का अर्थ हजार होता है वहीं फ्रेंच में यह किलोग्राम हो जाता है । बता दें कि फ्रेंच भाषा को अपनाने वाले लोग K का अर्थ किलोग्राम के लिए उपयोग करते हैं । हालांकि अब धीरे धीरे हजार के लिए K का उपयोग हर जगह बढ़ने लगा है । बता दें कि फ्रेंच भाषा मे CHILLOI का मतलब किलोग्राम होता है ।

ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा

दुल्हन ने रात में सात फेरे लिए, सुबह तोड़ दी शादी, बोली- दूल्हा तो..

सोशल मीडिया में भी K का चलन बढ़ा है

Thousand

जब से सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ा है तब से ही अक्सर हम किसी पोस्ट में या वीडिओज़ के व्यूज में 1K,2 K या 10 K जैसी संख्याएं देखते आये हैं । यहां हजार के लिए उपयोग हुआ K शब्द ग्रीक भाषा से ही निकलकर आया है जो कि सोशल मीडिया के इस दौर में खूब प्रचलित हो रहा है ।

Share
Published by

Recent Posts