Thousand: अक्सर हम देखते हैं कि जहां कहीं भी हजार लिखना होता है वहां अंग्रेजी अल्फाबेट का ग्यारहवां अक्षर K लिख दिया जाता है । यह छोटा सा शब्द हजार के अर्थ को पूरी तरह से परिभाषित कर देता है । सोशल मीडिया हो या फिर आम जिंदगी में अब हजार की जगह K लिखने का चलन बढ़ रहा है । अक्सर सुविधा के लिए हम इस छोटे से शब्द K को लिख तो देते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि हजार को K क्यों लिखा जाता है।
यदि आप भी हजार की जगह K लिखकर काम चला लेते हैं और फिर भी यह नहीं जानते कि हजार को K क्यों लिखा जाता है तो आज हम आपको बताते हैं कि हजार को K लिखने के पीछे की कहानी क्या है ।
इस पोस्ट में
जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि आज भारतीय संस्कृति में तमाम ऐसी चीजें घुल मिल चुकी हैं जो कि भारतीय नहीं हैं बल्कि विदेशों से आई । हम सब आज ऐसी तमाम चीजों के अभ्यस्त हो चुके हैं जो कि किसी और देश की संस्कृति से आईं हैं । उन्ही कुछ चीजों में हजार को K लिखना भी आता है । बता दें कि हजार को K लिखने की शुरुआत भारत से न होकर पश्चिमी मुल्कों से हुई है । हजार के लिए K शब्द का उपयोग ग्रीक भाषा से लिया गया है ।
ग्रीक भाषा में एक शब्द CHILLOI आता है जिसका अर्थ हजार होता है । इसी CHILLOI शब्द से K शब्द लिया गया है जिसको हजार के लिए उपयोग किया जाने लगा । चूंकि इसका उपयोग बेहद ही आसान है इसलिए जल्द ही यह लगभग सारी दुनिया मे उपयोग किया जाने लगा है । आज हम हर कहीं हजार की जगह मात्र एक शब्द K लिखा हुआ देखते हैं जो कि पश्चिमी संस्कृति से आया हुआ एक ग्रीक शब्द से उदधृत है।
जैसा कि हम जानते ही हैं कि हजार को K लिखने की शुरुआत पश्चिमी मुल्कों से हुई है और धीरे धीरे अंग्रेजी की ही तरह वहां अपनाए जाने वाले सिम्बोलिक यहां भारत मे यूज़ किये जाने लगे । अंग्रेजी मुल्कों में K को हजार के रूप में खूब प्रयोग करते देखा जा सकता है तो वहीं यह शब्द बाइबिल में भी मिलता है । बाइबिल में K को हजार के रूप में लिखा बताया गया है। ऐसे में हजार के रूप में K का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है ।
जहां ग्रीक भाषा में Thousand या दो हजार लिखने के लिए 1K या 2 K लिखा जाता है वहीं इस K का अर्थ फ्रेंच भाषा मे पूरी तरह से बदल जाता है । दुनिया की कई भाषाओं में एक ही जैसे शब्द के अलग अलग अर्थ पाए जाते हैं । ऐसे में जहां ग्रीक में K का अर्थ हजार होता है वहीं फ्रेंच में यह किलोग्राम हो जाता है । बता दें कि फ्रेंच भाषा को अपनाने वाले लोग K का अर्थ किलोग्राम के लिए उपयोग करते हैं । हालांकि अब धीरे धीरे हजार के लिए K का उपयोग हर जगह बढ़ने लगा है । बता दें कि फ्रेंच भाषा मे CHILLOI का मतलब किलोग्राम होता है ।
ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा
दुल्हन ने रात में सात फेरे लिए, सुबह तोड़ दी शादी, बोली- दूल्हा तो..
जब से सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ा है तब से ही अक्सर हम किसी पोस्ट में या वीडिओज़ के व्यूज में 1K,2 K या 10 K जैसी संख्याएं देखते आये हैं । यहां हजार के लिए उपयोग हुआ K शब्द ग्रीक भाषा से ही निकलकर आया है जो कि सोशल मीडिया के इस दौर में खूब प्रचलित हो रहा है ।