अम्बानी परिवार की होने वाली बहू Radhika Merchant ने किया इतना शानदार डांस, कि लोगों ने दांतो तले उंगलियां दबा लीं, वीडियो हुए वायरल

Published by

Radhika Merchant: देश के सबसे धनी अम्बानी परिवार की होने वाली बहू ने अरंगगेत्रं सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया है । रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश और नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए अरेंगेत्रं सेरेमनी में भरतनाट्यम नृत्य करके सबका मन मोह लिया । बता दें कि 2 दिन पहले मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर अन्य बड़ी हस्तियां मौजूद थीं ।

इस सेरेमनी में सलमान खान, आमिर खान से लेकर रणवीर सिंह भी शिरकत करते नजर आए । देश के सबसे रसूखदार परिवार में कुछ भी आयोजन होता है तो उसकी सुर्खियां बनती हैं ।

ऐसे में होने वाली बहू के लिए अम्बानी परिवार ने एक ग्रैंड सेरेमनी मुंबई में रखी थी जिसपर अनन्त अम्बानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के शास्त्रीय नृत्य में पारंगत होने के बाद अरेंगत्रम सेरेमनी आयोजित की गई थी । बता दें कि राधिका मर्चेंट शास्त्रीय नृत्य में पारंगत हैं और इस सेरेमनी में उन्होंने पहली बार सबके सामने परफॉर्मेंस दी है । बता दें कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनन्त अम्बानी के साथ Radhika Merchant की सगाई 2019 में हुई थी।

धमाकेदार डांस के वीडियो हुए वायरल

Radhika Merchant

अम्बानी परिवार की होने वाली बहू Radhika Merchant के मंच पर पहली बार क्लासिकल डांस की परफॉर्मेंस देखने को हर कोई बेताब होगा । आपको बता दें कि इस महत्वपूर्ण ऑकेजन पर राधिका ने हल्के ग्रीन और ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी पहने हुए डांस कर रही हैं । Radhika Merchant के डांस मूव्स और नृत्य कौशल ने ऐसा शमा बांधा कि लोग बस देखते ही रह गए । बता दें कि मुंबई के वर्ल्ड जिओ सेंटर पर आयोजित इस सेरेमनी में आईफा अवार्ड्स 2022 से दुबई से लौटे तमाम बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे।

Radhika Merchant
Radhika Merchant

क्या होती है अरेंगत्रम सेरेमनी

अम्बानीपरिवार की होने वाली बहू Radhika Merchant ने अमेरिका से शास्त्रीय नृत्य सीखा है । अपनी होने वाली बहू के लिए ऑन स्टेज पहली परफॉर्मेंस का आयोजन अम्बानी परिवार ने मुंबई में रखा था । बता दें कि जब कोई शास्त्रीय नृत्य में स्नातक हो जाता है तो उसके पहली बार स्टेज में कार्यक्रम को अरेंगत्रम सेरेमनी कहा जाता है ।

शास्त्रीय नृत्य सीखने के बाद पहली बार स्टेज पर परफॉर्मेंस देना किसी भी ग्रेजुएट के लिए अविस्मरणीय अनुभव होता है और यह उसे ताउम्र याद रहता है । इसीलिए इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए अम्बानी परिवार ने यह कार्यक्रम रखा था । माना जाता है कि अरेंगत्रम सेरेमनी के बाद के बाद शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षु स्नातक माना जाता है ।

ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा

अब 1 July से लगेंगे 4g Smart Meter, बिजली बिल का झंझट होगा खत्म

अमेरिका में रहकर पढ़ाई की है Radhika Merchant

Radhika Merchant

बता दें कि अम्बानी परिवार के सबसे छोटे पुत्र अनन्त अम्बानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट ने अमेरिका में रहकर पढ़ाई की है । राधिका एंकर हेल्थकेयर के सीईओ और वाईस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं । राधिका ने स्कूली पढ़ाई मुंबई से जबकि इसके बाद की पढ़ाई न्यूयॉर्क से पूरी की है ।

उन्होंने न्यूयॉर्क से पोलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है । इतना ही नहीं राधिका एनिमल वेलफेयर से भी जुड़ी हुई हैं । उन्होंने गुरु भावना ठाकर के मार्गदर्शन में श्री निभा आर्ट्स से क्लासिकल नृत्य सीखा है । बता दें कि मुंबई स्थित डांस अकेडमी श्री निभा आर्ट्स पिछले 25 वर्षों से डांस का प्रशिक्षण दे रही है । क्लासिकल नृत्य जैसे भरतनाट्यम इत्यादि में पारंगत होने के बाद राधिका का यह पहला मंचीय परफॉर्मेंस था।

शामिल हुईं कई बड़ी हस्तियां

Radhika Merchant

अम्बानी परिवार की होने वाली बहू के पहले डांस प्रदर्शन के आयोजन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं । इस मौके पर अम्बानी परिवार के मुकेश अंबानी और अनिल अम्बानी भी साथ दिखे तो बॉलीवुड के अलावा क्रिकेटर जहीर खान भी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ नजर आए।

Recent Posts