The Kashmir Files: फिल्म की बहुत तारीफ कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अभी हाल ही में फिल्म के टीम से मुलाकात भी की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को हुई भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में फिल्म The Kashmir Files की चर्चा की है। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने यह कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया है उसे दबाने की कोशिश की गई।
इस पोस्ट में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा की इस फिल्म के जरिए सच को सामने लाया गया है। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है। हालांकि सच को उजागर करने वाली इसी तरह की फिल्में अधिक बनानी चाहिए।
The Kashmir Files कमाई के मामले में भी अपना कमाल दिखा रही है। दरअसल विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की कहानी में बहुत सारा दम है। इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी दिखाया गया है। The Kashmir Files पटकथा तथा कहानी बुनने की कला को एक नई ऊंचाई देती हुई फिल्म है। दर्शक की मांग के बाद से इस फिल्म को पूरे देश में 2000 स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए यह लिखा था कि मैं अभिषेक अग्रवाल के प्रति आभारी हूं। आपने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को दिखाने की हिम्मत दिखाई तथा फिल्म को प्रोड्यूस किया। The Kashmir Files Movie USA में रिलीज हो रही है। इससे प्रधानमंत्री जी के विश्व स्तर पर नेतृत्व का पता चल रहा है।
3 घंटे पिटाई होने के बाद, तैयार होता है ये मलाई मक्खन
विश्व का सबसे महंगा 2 इंच का कीड़ा, रातों रात बना देगा करोड़पति
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिसको यह लगता है कि यह फिल्म ठीक नहीं है, वो अपनी दूसरी फिल्म बनाएं। लेकिन उनको यह जानकर हैरानी हो रही है कि जिस सत्य को इतने दिनों तक दबाकर रखा गया, जिसे तथ्यों के आधार पर बाहर लाया जा रहा है। इसको कोई मेहनत करके ला रहा है, पूरी कोशिश लग गई। हालांकि ऐसे सत्य की खातिर जीने वाले लोगों की यह जिम्मेदारी है कि सत्य के खातिर वह खड़े हो। ये जिम्मेदारी मुझे है हर कोई निभाएगा भी।