Success Story: हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें भारत के उन लोगों की गणना की गई है जो अमीर होने के साथ बिजनेस से पैसा और शोहरत कमा रहे हैं । जहाँ इस लिस्ट में कई नामचीन नाम हैं तो वहीं एक ऐसे लड़के का भी नाम है जो इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुआ है और जिसकी उम्र इस वक्त मात्र 19 वर्ष है । भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब इस लिस्ट में 20 साल से कम का कोई युवा शामिल हुआ हो ।
इस पोस्ट में
हाल ही में IIFL Wealth Hurun India rich list-2022 जारी हुई है । इस लिस्ट में ZEPTO के को-फाउंडर्स कैवल्य वोहरा और अदित पलोचा भी शामिल किए गए हैं । बता दें कि जहां इस लिस्ट में कैवल्य और आदित सबसे युवा चेहरे हैं और जिनकी आयु क्रमशः 19 और 20 वर्ष है । ऐसा HURUN की रिच लिस्ट में पहली दफा हुआ है जब 19 वर्ष का कोई युवा इसमें शामिल हुआ हो ।
19 साल के कैवल्य आज बिजनेस क्षेत्र में एक जाना माना नाम है और वह भारत की रिच लिस्ट में सबसे युवा करोड़पति के रूप में शामिल किए गए हैं । बता दें कि ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफार्म ज़ेप्टो के सह संस्थापक कैवल्य की नेटवर्थ आज 1000 करोड़ रुपये है । यही कारण है कि वह इस लिस्ट में भारत के सबसे युवा अमीर के तौर पर अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे हैं ।
मोहब्बत में धोखा खाया, उसके भाई से कुटाया, सब कुछ लुटाया, तब जाकर इनको अक्ल आया
कार में इन चार मॉडिफिकेशन को देखते ही पुलिस कर देती है चालान, आप भी जान लें नियम
Success Story, 19 साल के कैवल्य और आदित पलोचा ने मिलकर साल 2021 में ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफार्म ZEPTO की स्थापना की । आदित और कैवल्य वोहरा बेहद गहरे दोस्त हैं और साथ ही इन्होंने पढ़ाई की है । आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एक साथ ड्रॉपआउट हुए हैं । बता दें कि ZEPTO का आईडिया कैवल्य और आदित को उस वक्त आया जब देश मे कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन लगा हुआ था ।
लॉक डाउन के दौरान कमरे में बन्द रहकर दोनो को महसूस हुआ कि रोजमर्रा की जरूरतों का सामान पहुंचाने के लिए कोई फ़ास्ट डिलीवरी APP नही है ऐसे में उन्हें लगा कि इस क्षेत्र में कुछ करना चाहिए और वहीं से ZEPTO का आईडिया आया । 2021 में स्टार्टअप के रूप में दोनो ने ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफार्म ज़ेप्टो की शुरुआत की और धीरे धीरे इस स्टार्टअप को नए मुकाम पर ले गए । आज ज़ेप्टो की नेटवर्थ करीब 900 मिलियन डॉलर है । बता दें कि ज़ेप्टो बेहद कम समय मे आर्डर पूरा करने के लिए जाना जाता है ।
इसका नाम भी समय को मापने वाले स्टैंडर्ड के एक यूनिट ZEPTOSECOND से लिया गया है । आपको जानकर हैरानी होगी कि यह डिलीवरी एप्प 10-15 मिनट में ऑनलाइन आर्डर की हुई चीज की डिलीवरी कर देता है । बता दें कि Zepto अभी भारत के 10 शहरों में एक्टिव है । इस स्टार्टअप से करीब 1000 लोग जुड़े हैं और जॉब कर रहे हैं ।
Success Story, IIFL हुरून की लिस्ट के मुताबिक भारत मे युवा करोड़पतियों की संख्या बढ़ी है । ताजा लिस्ट में 13 ऐसे एंटरप्रेन्योर हैं जिनका जन्म 90 के दशक में हुआ है । बता दें कि ये सभी सेल्फ मेड हैं और कोई न कोई स्टार्टअप चला रहे हैं । बता दें कि 10 वर्ष पहले इस लिस्ट में सबसे युवा अमीर 37 साल का था जबकि इस वर्ष मात्र 19 वर्ष के कैवल्य ने अपना नाम रिच लिस्ट में दर्ज कराया है ।