Categories: Success Story

Success Story – सिर्फ 500 रुपये उधार लेकर के शुरू किया अपना बिजनेस, 1000 करोड़ के मालिक आज है ये

Success Story

क्या है पूरी कहानी

Success Story: कहते है कि जब कोई इंसान कुछ करने की ठान लेता है तो वह उसे करके ही दिखाता है। आपको आज हम एक ऐसे ही शख्स की कहनी बताने जा रहे है जिन्होंने अपने काम की शुरूआत सिर्फ कुछ पैसे उधार लेकर की थी मगर आज वे 1000 करोड़ रूपये के मालिक है।

साल 1980 में नितिन शाह ने छोटे-मोटे काम कर के और कुछ लोन ले के किसी तरह से 20 लाख रुपये इकठ्ठे किये और जमीन भी खरीदी जहां पर नितिन फायर प्रोडक्शन इंडस्ट्री नाम की कम्पनी की स्थापना भी की।

कम्पनी के टर्नओवर ने पार किया 7 करोड़ का आंकड़ा

साल 1986 के अंत तक आते-आते इस कम्पनी को काफी अद्भुत सफलता मिलती गई और इस कम्पनी के टर्नओवर ने करीब 7 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लिया। आखिर कैसे सफलता का आकड़ा आसमान के पार पहुंचा जानेंगे आगे।

अगले ही वर्ष 1987 में नितिन शाह की इस कम्पनी ने 1 करोड़ रूपए में सिर्फ 25 कर्मचारियों के साथ फायर ब्रिगेड यंत्र बनाने की शुरूआत भी की थी और अपने व्यापार को बढाते गए, इसके बाद नितिन शाह ने कभी भी पीछे मुड़ कर के नही देखा।

18 साल उम्र से 13 साल तक लगातार तैयारी की, जब नहीं मिली नौकरी तो पत्नी ने कैसे motivate किया

नामीबिया से मोडिफाइड विमान से भारत आ रहे हैं Cheetah, ग्वालियर में उतरेगी फ्लाइट

Success Story

1988 में गोआ में खोला एक ऑफिस

Success Story, साल 1988 में नितिन ने गोआ में एक ऑफिस खोला और मैन्यूफैक्चरिंग, इक्विपमेंट्स की डिजाइनिंग और मेंटेनेंस जैसी सुविधाएं भी देना शुरू किया, जिसके कारण काफी लाभ नितिन को मिला। नितिन ने अभी हाल ही में एक यूरोपियन वेंचर की भी स्थापना की है।

आपको बता दें कि नितिन की कंपनी दुनिया की सिर्फ एकमात्र कंपनी है जो केमिकल गैसों और पानी समेत सभी तरह के फायर सेफ्टी प्रोडक्ट्स को बना रहे हैं, इसी के साथ ही यह एक ऐतिहासिक कम्पनी के रूप में दर्ज हो गई।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts