Success Story: डिलीवर करने वाले युवक का नाम इस समय Forbes की लिस्ट में शामिल हुआ है। इस युवक ने सन 2012 में अपने माता-पिता के गैरेज में एक कपड़े की दुकान शुरू की थी। लेकिन इस समय वह दुनिया भर में एक ब्रांड के रूप में उभर चुका है। आइए जानते हैं इस युवक की pizza बॉय से लेकर मिलेनियर बनने तक की कहानी।
इस पोस्ट में
अगर हम आपसे कहे कि एक पिज्जा डिलीवर करने वाले लड़के के पास 6 हजार करोड़ रुपए हैं। तो शायद आपको यकीन नहीं होगा या आपको लगेगा कि इसने कोई बड़ा चोरी का काम किया होगा। लेकिन ऐसा नहीं है।यहां पिज़्ज़ा बेचने वाले डिलीवर बॉय के मेहनत की कहानी है जिसने अपनी काबिलियत के दम पर 6 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति खड़ी कर दी है।
हम इस वक्त जिस युवक की बात कर रहे हैं वह Gymshark के फाउंडर हैं। जिनकी उम्र महज 30 साल की है। और इनका नाम बेन फ्रांसिस है। यह वह जाना पहचाना नाम है जो जिम में पहनने के लिए या वर्कआउट के समय पहने जाने वाले कपड़े बनाते हैं। फ्रांसीसी ने जब यह काम शुरू किया था तो उनको इतना अंदाजा नहीं था कि हमारी कंपनी इतनी आगे निकल जाएगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के रहने वाले फ्रांसीसी को जिम करने का बड़ा ही शौक था। लेकिन उन्होंने जब जिम ज्वाइन किया तो उन्हें जिम में पहनने वाले कपड़े उनके मन के हिसाब से नहीं मिलता। और जब वे परेशान हो गए तो 1 दिन उनका दिमाग घुमा और उन्होंने जिम के कपड़े बनाने का फैसला किया। उस समय ये विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे। और साथ में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का भी काम कर रहे थे।
जब मनीष कश्यप ने हमारे ऑफिस में मारा छापा
‘Bhabi Ji Ghar Par Hai’ के सेट से आई एक और बुरी खबर, जानिए उसके बारे में
फ्रांसीसी ने जिम के कपड़े को बनाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ कर घर चले आए। और एक छोटी सी कपड़े की दुकान चलाने लगे। शुरू में ही उनको अपने कपड़े की दुकान में बहुत फायदा हुआ। जिसके वजह से उनका नजरिया अपने व्यापार को लेकर बदला। और उन्होंने जिम क्लॉथ बनाना शुरू किया और एक छोटी कंपनी का निर्माण किया जिसका नाम उन्होंने दिया जिमशार्क।
फ्रांसीसी का मेहनत रंग लाया और देखते ही देखते उनकी कंपनी जिम सार्क पूरे ब्रिटेन में छा गई। और उनकी कंपनी ने महज चार-पांच सालों में ही आसमान छू लिया। जिसमें सोशल मीडिया का भी मुख्य रोल था।
Success Story, आज इस कंपनी के संस्थापक बेन फ्रांसीसी की इसमें 70 परसेंट से अधिक की हिस्सेदारी है 2021 में उनकी कुल संपत्ति 700 मिलीयन पाउंड थी जो कि लगभग 6371 करोड़ रुपए की है। आगे चलकर उन्होंने कनाडा के एक फिटनेस मॉडल से शादी की और यह दोनों कपल छुट्टियों में लग्जरी ट्रिप पर जाते हैं। और सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। फ्रांसीसी के पास एक से एक लग्जरियस और महंगी गाड़ियां हैं। और वह इस समय एक आलीशान जिंदगी जी रहे हैं।