Categories: Bollywood news

Boom Movie में इतना घाटा कि बिक गया फिल्म स्टार जैकी श्रॉफ का घर और फर्नीचर, बेटे टाइगर को सोना पड़ा फर्श पर

Published by
Boom Movie

अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्म

Boom Movie: यह फ्लॉप पिक्चर अंग्रेजी स्टाइल में बनाई गई थी। जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा इस फिल्म की प्रोड्यूसर थी। लेकिन यह फिल्म जैकी श्रॉफ के परिवार के लिए ऐसा दुख का धमाका साबित हुई जिसमें उनका घर तबाह हो गया।

कैटरीना कैफ की थी यह पहली मूवी

आपको याद होगा कि 2003 में अंग्रेजी स्टाइल में बनाई गई एक बॉलीवुड की मूवी बूम आई थी। यह कॉमेडी ट्रेलर फिल्म थी। जिसे कैजाद मुस्ताद ने डायरेक्ट किया था। और इस फिल्म की प्रोड्यूसर मशहूर फिल्म स्टार जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर ,जीनत अमान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थी। हम आपको बता दें कि कैटरीना ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था।

Boom Movie

फिल्म हुई थी बुरी तरीके से फ्लॉप

आप लोग सोच रहे होंगे कि आज हम इस फिल्म की चर्चा क्यों कर रहे हैं दोस्तों यह इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद भी यह फिल्म पूरी तरीके से फ्लॉप हो गई थी। और चूंकि PRODUCER जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ थी तो इस फिल्म के फ्लॉप होने का आर्थिक प्रभाव जैकी श्रॉफ के परिवार के ऊपर पड़ा।

जैकी श्रॉफ का परिवार डूब गया था कर्जे में

Boom Movie बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक डिजास्टर फिल्म के रूप में साबित हुई। फिल्म की कहानी फैशन और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन से जुड़ी थी।अमिताभ बच्चन इस फिल्म में डॉन थे। इस फिल्म का अधिकतर हिस्सा दुबई में शूट हुआ था। लेकिन इसकी कहानी से दर्शक संतुष्ट नजर नहीं आए। फैशन की दुनिया का ग्लैमर भी दर्शकों को सिनेमा घर में लंबे समय तक नहीं रोक सकता। उल्टे इस फिल्म के वजह से अमिताभ बच्चन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Boom Movie

3 में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल में 10वीं में पढ़ाता हैमिलिए छोटे Khan sir से

बिजली से चलने वाले पहले हेलीकॉप्टर ने भरी सफल उड़ान, आने वाले वक्त के लिए जगी उम्मीदें

लेकिन इस फिल्म के फ्लॉप होने से जो सबसे ज्यादा असर हुआ वह हुआ जैकी श्रॉफ के ऊपर क्योंकि जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी इस MOVIE के प्रोड्यूसर थे। तो फिल्म के घाटे का भी असर इन्हीं लोगों के ऊपर पड़ा इस फिल्म ने जैकी श्रॉफ को इस मुकाम पर खड़ा कर दिया कि उन्हें अपना घर और बेचना पड़ा और उनके बेटे को फर्श पर सोने की नौबत आई।

अमिताभ ने दी‌ थी धमकी

वह मूवी के फ्लॉप होने के बहुत से कारण थे। इस फिल्म के डायरेक्टर कैजाद मुस्ताद विदेश में पले बढ़े थे और उन्होंने भारतीय दर्शकों की पसंद को ठीक से ऑब्जर्व नहीं किया। और फिल्म में बेवजह काफी पैसा लगाया। जिसका नतीजा श्रॉफ फैमिली को झेलना पड़ा। फिल्म में कुछ खास दम नहीं था। अमिताभ बच्चन जो कि एक सुपरस्टार हैं यह फिल्म करने के बाद वे काफी दुखी हुए। लोगों की आलोचनाएं भी उन्होंने सुनी।

Boom Movie

दूसरी तरफ फिल्म के प्रोड्यूसर ने फिल्म के रिलीज होने तक उनका मेहनताना उन्हें नहीं दिया इस बात से परेशान होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें कोर्ट में ले जाने और फिल्म की रिलीज को रोकने की धमकी दी तब जाकर उन्हें पैसे मिले।

Recent Posts