Categories: News

Vrindavan से आगरा तक एक बंदर डीएम के पीछे पीछे गाड़ी में चला, ESCORT में बैठकर सवारी का मजा लिया

Published by
Vrindavan

बंदर उतार ले गए थे डीएम का चश्मा

Vrindavan: यह घटना कुछ समय पहले की है इस घटना में मथुरा के जिला अधिकारी के रूप में तैनात नवनीत सिंह चहल का VRINDAVAN में बंदर चश्मा उतारकर लेकर भाग गए थे। जब नवनीत सिंह आगरा में आए तो बंदर उनकी गाड़ी में बैठ गए। और उनके रखे सामान को बाहर फेंक दिया सीटों को भी काफी नुकसान पहुंचाया और बंदरों के द्वारा डीएम के गाड़ी पर बैठ कर की गई इस हरकत का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

धार्मिक मंदिरों के पास रहते हैं यह बंदर

बंदरों का आतंक कई जगहों पर है
वैसे तो बंदर हनुमान जी का रूप माने जाते हैं। लेकिन यह बंदर जब तबाही मचाने पर आ जाते हैं तो इन पर काबू करना मुश्किल हो जाता है। यह बड़े ही चंचल स्वभाव के होते हैं और सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हमें चिढ़ाने जैसा व्यवहार भी कभी-कभी करते हैं।  बंदरों के तबाही के किस्से कई जगह देखने को मिल जाते हैं। अयोध्या या बहुत से ऐसे धार्मिक स्थल हैं। जहां बंदर जमात में रहते हैं और आने जाने वालों को परेशान करते हैं।

Vrindavan

कभी उनके हाथ से फल और मिठाई लेकर भाग जाते हैं। तो कभी उनका सामान लेकर भाग जाते हैं। कभी-कभी तो यह इतना तंग करते हैं कि यह आपके रास्ते पर खड़े हो जाते हैं और आपको आगे बढ़ने ही नहीं देते हैं।

आने जाने वालों को बंदर करते हैं परेशान

वृंदावन में मंदिरों और उनके आसपास के क्षेत्रों में बंदरों का कब्जा है। उसी तरह से ताज नगरी आगरा में भी बंदरों का उत्पात मचा रहता है। बात करें अगर TAJ MAHAL की तो यहां पर तो आए दिन बंदर सैलानियों को अपना निशाना बनाते रहते हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत चहल के साथ भी बंदरों ने कुछ ऐसी हरकत की।

Vrindavan डीएम नवनीत सिंह

सिर्फ 2 महीने में 10वीं तक की maths solve करके इतनी सारी कॉपी भर दिया 3 में पढ़ने वाला ये बच्चा

मैदान में सांप घुसते ही 10 मिनट तक रुका रहा मैच, सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर लिए मजे, देखें वीडियो

डीएम के गाड़ी पर बंदरों ने किया कब्जा

घटना में DM नवनीत सिंह चहल अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुन रहे थे।उसी समय कार्यालय के बाहर उनकी एस्कॉर्ट गाड़ी खड़ी थी जिस पर बंदरों ने अपना आधिपत्य जमा लिया। काफी देर तक वे उस गाड़ी पर उत्पात मचाते रहे बंदरों ने गाड़ी में रखे सामान को बाहर फेंक दिया यहां तक की सीटों को भी फाड़ दिया जब सुरक्षाकर्मियों ने देखा तो डंडे से बंदरों को भगाया।

बंदरों के इस हरकत का वीडियो हुआ वायरल

Vrindavan

इस घटना का वीडियो एक युवक ने रिकॉर्ड कर लिया और वह वीडियो SOCIAL MEDIA पर पोस्ट कर दिया। इस समय यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिलाधिकारी ने अपने हाथ पर चार्ज लेने के बाद इन बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए एक RAPID PLAN की बात कही। उन्होंने कहा कि बंदरों के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है जल्दी ही एक ऐसा प्लान बनाया जाएगा ताकि लोगों को बंदरों के उत्पात से निजात मिले।

Recent Posts