Categories: News

अगर आप Smartphone की Slow Charging से परेशान है तो तुरंत चेंज करें यह चीजें, Super Fast Speed से होगा चार्ज

Published by
Smartphone

Smartphone: बहुत सारे लोगों की यह शिकायत रहती है कि उनका स्मार्टफोन स्लो चार्ज होता है। कई बार फोन स्लो चार्ज होने की कोई कारण नहीं होती है। बल्कि मार्केट में ही आने वाले नए स्मार्टफोन में मिलने वाले अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के कारण से यूजर्स को अपना फोन स्लो लगने लगता है।

Smartphone



चूंकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को फास्ट यानी कि तेज चार्ज कर सकते हैं। खास तौर पर अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं। तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही तरीके लेकर आए हैं। जानते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने का तरीका।

Fast charger खरीदें



सबसे आसान तरीका तो यह है कि आप एक फास्ट चार्जर खरीदें। फास्ट चार्जर की मदद से ही आप अपने फोन को तेजी से चार्ज भी कर सकते हैं। इस कार के चार्जर या फिर पावर एडॉप्टर खरीदते हुए ही हैंडसेट की चार्जिंग सपोर्ट का ध्यान जरूर रखें। सारे डिवाइस विभिन्न चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आते हैं।

Smartphone

Smartphone में अधिक बैटरी उपयोग करने वाले फीचर्स करें ऑफ



स्मार्ट फोन में कुछ ऐसे भी फीचर्स होते हैं। जो दूसरों के मुकाबले अधिक बैटरी का यूज़ करते हैं। अगर चार्जिंग के समय आप वाईफाई, ब्लूटूथ इस प्रकार के दूसरे फीचर्स ऑफ करेंगे तो फोन तेजी से चार्ज होगा।

ओरिजिनल केबल का करें उपयोग



Smartphone के साथ बॉक्स में मिलने वाली ओरिजिनल केबल का उपयोग चार्जिंग के लिए करना चाहिए। अगर आपकी चार्जिंग केबल खराब हो गई है तो ब्रांड की स्टोर से नया केवल खरीदें। ओरिजिनल केवल की बदौलत भी आप एक बेहतर चार्जिंग स्पीड को हासिल कर सकते हैं।

Aeroplane Mode




जब कभी भी आप अपने फोन को चार्ज में लगाए। तो एरयप्लेन मोड ऑन कर दे। पिक्चर्स के ऑन होने से यूजर्स को फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। हालांकि इस मोड में इस स्मार्टफोन नेटवर्क तथा दूसरी चीजों से डिस्कनेक्ट हो जाता है तथा मोबाइल फोन जल्द चार्ज होता है।

Smartphone का ना करें यूज चार्जिंग की समय




बहुत सारे लोगों की यहां आदत होती है कि वह चार्जिंग के समय स्मार्ट फोन यूज करते हैं। ऐसे में चार्जिंग के साथ ही बैटरी कंजम्पशन बढ़ जाता है। इसी कारण से फोन को चार्ज होने में अधिक समय लगता है। आप अगर चार्जिंग के समय हैंडसेट यूज नहीं करेंगे तो डिवाइस अधिक तेजी से चार्ज होगा।

इस प्रकार फोन को सही तरीके से करें चार्ज



बता दें कि फोन की बैटरी को थोड़ा-थोड़ा कर चार्ज करना सही रहता है। आप अगर एक बार में 30 से 40 प्रतिशत फोन को चार्ज करते हैं तो उससे बैटरी पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है। जबकि कई बार ऐसा होता है कि लोग फोन को तब तक चार्ज नहीं करते जब तक वह एकदम पूरी तरह से डिस्चार्ज ना हो जाए। लेकिन यह सही नहीं है। एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर फोन पूरा डिस्चार्ज कर चार्ज किया जाए तो ये बैटरी के लिए अच्छा नहीं होता है। ऐसे में अगर फोन में 15 या फिर 20 प्रतिशत रह गई है तो उसे चार्जिंग पर लगा दे।

आपस में भीड़ गए UPSI SCAM आंदोलन करने वाले छात्र 

Nikhat Zareen का सलमान खान के लिए खास इजहार – ‘मेरे लिए जान है वो’, खुद सुपरस्टार ने भी दिया जवाब

एक्सपर्ट के मुताबिक…



एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि फोन की बैटरी को 65 से 75 प्रतिशत रखना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे फोन की बैटरी लंबे वक्त तक चलती है। ये भी कहा जाता है कि फोन को कभी भी 100 प्रतिशत चार्ज नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार मॉडल लिथियम आयन बैटरीज को फुल चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि बैटरी को चार्ज करने के तुरंत बाद से चार्जर को हटाना ठीक नहीं होता इससे मोबाइल की बैटरी को भी नुकसान पहुंचता है।










Recent Posts