Categories: News

Wrestlers Protest: रेलवे में अपनी नौकरियों पर लौटे पहलवान, क्या खत्म हो गया रेसलर प्रोटेस्ट? जानिए क्या कहा पहलवानों ने

Published by
Wrestlers Protest

Wrestlers Protest Sakshi Malik Withdraws Wrestlers Protest: कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले देश के कई नामी पहलवान अब अपने काम पर लौटने लगे हैं । बजरंग पुनिया,साक्षी मालिक और विनेश फोगाट कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद अब ये रेसलर रेलवे की अपनी नौकरियों में लौट आए हैं । यद्यपि पहलवानों की मानें तो उन्होंने आंदोलन से कदम पीछे नहीं हटाए हैं और उनका सत्याग्रह चलता रहेगा ।

मालूम हो कि बजरंग पुनिया,विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे देश को कई मेडल दिलाने वाले रेसलर बीते 23 अप्रैल से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे । वहीं बीती 28 मई को दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने वाली जगह को खाली करवा दिया था ।

रेलवे में लौटे रेसलर,बोले– काम भी जरूरी

Wrestlers Protest

करीब 1 महीने से दिल्ली के जंतर मंतर में कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडन के लगे आरोपों पर कार्यवाही की मांग कर रहे रेसलर अब अपनी जॉब पर लौटने लगे हैं । 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक रेलवे की अपनी जॉब पर लौट गई हैं । हालांकि उन्होंने आंदोलन से पीछे हटने से इंकार किया है । रेसलर साक्षी मलिक ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि उनका सत्याग्रह जारी रहेगा इसके अलावा वह रेलवे में अपनी जॉब की जिम्मेदारी भी निभाएंगी ।

साक्षी मलिक के आंदोलन से पीछे हटने की खबरों के बीच उनका बयान आया है । साक्षी ने ट्वीट कर ऐसी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा– “मेरे आंदोलन से हटने की खबर गलत है। हम इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं और हममें से कोई भी इंसाफ मिलने तक पीछे नहीं हटेगा। “

Wrestlers Protest

गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई थी मीटिंग

Wrestlers Protest

कुश्ती संघ के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों की बीते शनिवार गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग हुई थी । इस बात की तस्दीक साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान ने भी की । उन्होंने बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि हम लोग गृहमंत्री के साथ आंदोलन से सबंधित समस्याएं लेकर गए थे । सत्यव्रत ने कहा कि हमने श्री अमित शाह से कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की थी हालांकि हमारी बैठक बेनतीजा रही ।

उन्होंने कहा कि जैसा रिस्पांस हमें चाहिए था वैसा गृहमंत्री से नहीं मिला इसलिए हम मीटिंग से बाहर आ गए । साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत ने आंदोलन को लेकर कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी और वह अब आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं ।

क्यूं हुवा Orissa Train Hadsa, कौन इसका जिमेदार, कहाँ गया मोदी जी का कवच

 6 लाख पैन-आधार कार्ड, 2600 फर्जी कंपनियां, 15000 करोड़ का घोटाला, हैरान कर देगा GST फ्रॉड

कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोले हैं पहलवान

Wrestlers Protest

बीती 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर में आंदोलन– प्रदर्शन कर रहे पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं । बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर 21 अप्रैल को नाबालिक सहित 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीडन का मामला दर्ज करवाया था। कनाट प्लेस थाने में दर्ज करवाई शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने बृजभूषण शरण के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए थे। पहली एफआईआर नाबालिग के यौन शोषण से संबंधित थी जो कि पाक्सो के अंतर्गत दर्ज किया गया था जबकि दूसरी एफआईआर 6 अन्य महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन से संबंधित थी ।

दिल्ली पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के खिलाफ आंदोलन किया था हालांकि तब खेल मंत्रालय के दखल के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया था ।

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा “साक्षी मलिक “

Wrestlers Protest

प्रदर्शन से नाम वापस लेने की खबरों के बीच ही ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी हैं । बीते कई महीनों से बजरंग पुनिया,विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवानों के साथ प्रोटेस्ट में शामिल साक्षी को लेकर जैसे ही आंदोलन से नाम वापस लेने की खबरें आईं वैसे ही वह सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगी । हालांकि साक्षी ने इसके बाद ट्वीट कर ऐसी खबरों को झूठ करार दिया है । उन्होंने कहा कि वह प्रोटेस्ट के अलावा रेलवे की अपनी जिम्मेदारी भी निभाएंगी ।

Recent Posts