GST Scam Case: नोएडा पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े जीएसटी फ्रॉड घोटाले (GST Fraud Scam) को उजागर किया है। इस घोटाले के बाद जो खुलासा हुआ और जो बातें खुलकर सामने आई है वह बहुत ही चौंकाने वाली है। तो चलिए जानते हैं इस बहुत बड़े फ्रॉड से जुड़ी हुई कुछ बातें,
विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे देश के भगोड़े कारोबारियों को भी पीछे छोड़ते हुए दिल्ली से सटे नोएडा में करीब 15000 करोड़ का घपला सामने आया है। नोएडा पुलिस (Noida 15 thousand crore scam) ने कई लोगों के पैन कार्ड के डाटा और जाली दस्तावेजों के आधार पर 15000 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस पोस्ट में
इस गिरोह ने फर्जी कंपनियां (Shell Companies) बनाई थी, जिससे देश में सरकारी खजाने को बहुत बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है। देशभर में सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। नोएडा पुलिस ने इस मामले में सरगना समेत आठ लोगों को दबोचा है।
गुरुवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद के तीन स्थानों पर ऑफिसर खोलकर फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे। इतना ही नहीं इन मास्टरमाइंड आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेजों से तैयार की गई 2600 से अधिक कंपनियों की एक लिस्ट भी बरामद की गई है। पुलिस ने सरगना दीपक मुरजानी, यासीन,विनीता,आकाश सैनी,राजीव, राजीव,अश्वनी,विशाल और अतुल को दिल्ली से अरेस्ट किया है।
रात में नदी में गिरी ये दादी सुबह मछुवारे के जाल में फस कर निकली जानिए कैसे रही रात भर नदी में
फर्जीवाड़े की इस जांच में करीब आठ हजार से भी अधिक लोगों की पैन कार्ड की डिटेल के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। इस गिरोह ने पिछले 5 साल में सरकार को करीब 15 हजार करोड़ से भी अधिक का नुकसान पहुंचाया है। यह गिरोह फर्जी कंपनी और फर्जी जीएसटी नंबर के आधार पर जीएसटी रिफंड वसूल करता था। इसी साल मार्च में मिली शिकायत के बाद ही पुलिस ने तीन टीमें बनाकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गाजियाबाद और चंडीगढ़ में छापेमारी कर इन आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस गिरोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने की खबर मिली है, जो देश के अलग-अलग हिस्से में बैठकर आरोपियों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे थे। जांच में पुलिस (Noida 15 thousand crore scam) ने आरोपियों से 12 लाख 66 हजार रुपये नगद, चार लैपटॉप, 32 मोबाइल, तीन कार, फर्जी जीएसटी नंबर, 118 फर्जी आधार कार्ड, के साथ ही अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
GST Scam Case, आरोपित देशभर में फर्जी बिल लगाकर सरकार को चूना लगाते रहे, लेकिन विभागीय अधिकारियों को इस बात की जरा भी भनक तक नहीं लगी। इन हालातों में अब जीएसटी विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों के कटघरे में है। अब यूपी पुलिस आयकर, ईडी और आइबी को इस मामले की जानकारी देगी। साथ ही अब यह भी माना जा रहा है कि अब जल्द ही ईडी या आइबीइस मामले की जांच कर सकती है।