Mahatma Gandhi: रायपुर में आयोजित धर्म संसद के समापन पर कालीचरण महाराज द्वारा ही राष्ट्रपति Mahatma Gandhi को लेकर दिए गए एक बयान की हर तरफ से निंदा हो रही है। जहां पर एक और धर्म संसद इस बयान सी दो हिस्सों में बट गई, वहीं पर दूसरी और सियासत को भी एक मुद्दा मिल गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब इस मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोल दिया है। सीएम ने सवाल किया कि महात्मा गांधी के अपमान पर बीजेपी क्यों मौन है??
इस पोस्ट में
सीएम भूपेश बघेल ने यह कहां की यह गुरु घासीदास की धरती है। यहां पर हिंसात्मक या फिर उत्तेजक बातें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती और ऐसे बयान बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। यह भी कहा कि प्रशासन अपना काम करेगा तथा इस पर सख्ती से कदम उठाया जाएगा। जो भी समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ कार्यवाही जरूर की जाएगी। फिलहाल रायपुर में कालीचरण महाराज के खिलाफ थाना टिकरापारा धारा 505 (2), 294 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए यह कहा है कि “बापू को गाली देकर, समाज में विष वमन करके किसी पाखंडी को अगर लगता है कि वह अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएगा तो ये सिर्फ उसका भ्रम ही है। वह और उनके आकार भी दोनों यह सुन ले कि भारत तथा सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा, उसे न ही संविधान बख्शेगा और न ही जनता उसे स्वीकार करेगी।”
आपको यह बता दें कि आयोजित धर्म संसद में पहुंचे संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणियां की थी। इसके साथ ही साथ संत कालीचरण ने बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया। उनके इस रवैए पर तो धर्म संसद में भी खूब विरोध देखने को मिल रहा है। चूंकि महंत राम सुंदर दास ने महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयान पर कड़ा विरोध जताया है।