Health Index
Health Index सोमवार को नीति आयोग ने हेल्थ इंडेक्स जारी किया। इसमें दक्षिणी राज्यों ने बाजी मारी तो वहीं पर उत्तरी राज्यों के हालत बहुत ही खराब है। हेल्थ इंडेक्स के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल देश पहले नंबर पर है, वही दसरे नंबर पर तमिलनाडु तथा सबसे आखरी में उत्तर प्रदेश एवं बिहार है। बिहार 18वें नंबर पर तो वहीं उत्तर प्रदेश 19वें नंबर पर है।
Health Index के लिए 2019-20 को रिफरेंस ईयर लिया गया है। यह लगातार चौथा राउंड रहा है जब केरल टॉप पर रहा। इससे पहले भी केरल 2015-16 में, 2017-18 तथा 2018-19 में पहले नंबर पर रहा है।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में छोटे राज्यों में मिजोरम (Mizoram) पहले पायदान पर रहा है। जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा तथा नागालैंड सबसे आखरी पायदान पर रहा है। वहीं पर केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा नगर हवेली पहले तथा दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है। चूंकि दिल्ली (Delhi) पांचवें नंबर पर है। आपको बता दें कि ओवरऑल परफॉर्मेंस (Overall Performance) में दिल्ली की रैंक नीचे रही, लेकिन इन्क्रीमेंटल परफॉर्मेंस (Incremental Performance) में दिल्ली की रैंक सुधरी है।
गजब विकास हुआ है इस छोटे से टाउन मे,बड़े-बड़े शहर फेल है chunavi chakka
बसपन का प्यार फेम सहदेव के लिए रैपर बादशाह और CM ने किया ट्वीट
इस पोस्ट में
Niti Aayog के अनुसार Health Index के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था तथा इसके हिसाब से स्कोरिंग भी की गई थी। केरल चारों राउंड में टॉप पर रहा। Kerala का Overall Score 82.20 रहा। वही दूसरे नंबर पर तमिलनाडु का स्कोर 72.42 रहा। इस Index में सबसे कम 30.57 Score उत्तर प्रदेश का रहा। इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे खराब परफॉर्म करने वाला राज्य राजस्थान रहा। उसकी रैंक Overall Performance तथा इन्क्रीमेंटल परफॉर्मेंस दोनों में ही नीचे रही। Health Index मुख्य तौर पर 3 इंडिकेटर पर तैयार किया गया है। पहला हेल्थ आउटकम (Health Outcome), दूसरा गवर्नेंस एंड इनफॉरमेशन (Governance and Information), तथा तीसरा इनपुट्स एंड प्रोसेस (Inputs and Process) है।