साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा नालियां और शौचालय को साफ करने के लिए हम सांसद नहीं बने |
कुछ लोग अपने बयान बाजी के लिए बहुत जाने जाते है, उनमें मशहूर है प्रज्ञा ठाकुर चुनाव का समय हो, चुनाव के बाद का समय हो, हाल फिलहाल का समय हो प्रज्ञा ठाकुर ने बहुत से बयान दिए हैं | ऐसे-ऐसे विवादित बयान दिए है एक से एक आइए उनके कुछ बयान देखते है |
प्रजा ने कहा हेमंत करकरे मेरे श्राप से मरे है, मैने उन्हे श्राप दिया था उस के बाद सुतक लगा और वो मर गए, हम सब को पता है हेमंत करकरे 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में आतंकियों का बहादुरी से सामना करते हुवे शहीद हुवे थे अगर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की माने तो क्या 26/11 का मुंबई आतंकी हमला इनकी ही देन है अगर हेमंत करकरे इनके श्राप से मारे गए हैं तो |
प्रज्ञा ने कहा गोडसे एक देश भक्त थे, हैं और रहेंगे जो लोग उन को देश द्रोही कहते है उनको इसबार चुनाव में जवाब मिल जाएगा ऐसे बयान देने के बाद मोदी जी ने कहा की प्रज्ञा को मैं कभी दिल से माफ नहीं कर पाउँगा वैसे आप को बता दे तीन महीने बीत गए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है |
अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरा था उसका इनको कोई दुख नहीं है बल्कि मस्जिद उन्होंने खुद चढ़ कर गिराया था |
एक बयान हाल फिलहाल का है भोपाल लोकसभा सीट से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिया है, जिसके बाद विवाद फिर से बढ़ गया है, रविवार को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ,उन्हे नालियों और शौचालयों को साफ करने के लिए सांसद नहीं चुना गया |
उनके इस बयान से मोदी जी के स्वक्षता आभियान पर सवाल उठाए जाने लगे है,क्या प्रज्ञा ठाकुर मोदी जी के स्वक्षता अभियान से नहीं जुडी है और उनको इस अभियान से कोई मतलब नहीं है प्रज्ञा का तो नहीं पता पर मोदी जी बार बार झाड़ू लगाते नजर आते है और इस योजना की उलब्धियां गिना गिना कर भी नहीं थकते मोदी जी ही नहीं कुछ दिन पहले हेमा मालिनी और भी बहुत से लोग संसद में झाड़ू लगाते नजर आए इस तरह बीजेपी के स्वक्षता आभियान को दिखा कर भाव बना रही थी प्रज्ञा ठाकुर ने भाजपा की लुटिया डुबोने का काम किया है |
उनके बयान को हर कोई अलग अलग तरीके से ले रहा है प्रज्ञा को ये तो बताना चाहिए कि वो सांसद निदी का प्रयोग कहा करेगी जब वो कह रही है कि सांसद इस तरह के काम करने के लिए नियुत नहीं किए जाते |
असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार हमला किया और कहा कि यह प्रधान मंत्री मोदी के कार्यक्रम को चैलेन्ज कर रही है,वह यह बता रही की वह अपर कास्ट की है और जो टॉयलेट साफ करते है वो उन के बराबर नहीं है |
मुझे कतई हैरानी नहीं हुई ,न मै इस वाहियात बयान से स्तब्ध हूँ वह ऐसा इसलिए कहती हैं क्यूंकि उनकी सोच ही ऐसी है,ये सांसद भारत में हो रहे जाति तथा वर्गभेढ़ में यकीन करती है वह साफ साफ यह भी कहती है कि जो काम जाति से तय होती है वह जारी रहना चाहिए।यह बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है और उन्होंने खुलेआम प्रधान मंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया |
ऐसे कैसे न्यू इंडिया बनेगा , इन्होंने गोडसे की तारीफ की और हेमंत करकरे की आलोचना की यह चाहती है कि भारत में कास्ट सिस्टम बना रहे |
इस बार प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि ध्यान से सुन लो, हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने है,आपका शौचालय साफ करवाने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए है जिस काम के लिए बनाए गए वो काम हम इमानदारी से करेगे |
अब जब भाजपा स्वक्षता आभियान को दिखा कर ये कहेगी की हमने कितने गांव को खुले में शौच से मुक्त किया है तो उन को प्रज्ञा ठाकुर का ये बयान मुंह चिढ़ाता हुआ ये कहेगा की सांसद शौचालय निर्माण कार्य के लिए नहीं बनाए जाते।उसको कहते है भईया भंटा – धार |
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें –