राजनीती

प्रजा ने कहा विपक्ष जादू डोना कर के भाजपा के नेताओं को मरवा करा है,

Published by

भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने काम से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है, हर बार अपने विवादित बयान से सुर्खियां बटोरती है |

उन्होंने कई ऐसे बयान दिए है जिसे भुलाया नहीं जा का सकता ऐसे बयान देती है कि विवाद ही खड़ा हो जाता है आइए कुछ बयान आप को याद दिला दू |

  • बाबरी मस्जिद विध्वंस करने में उनका भी हाथ था,
  • हेमंत करकरे उनके शाप से मरे थे,
  • नाथूराम गोडसे देशभक्त थे,
  • सांसद, शौचलय और नली साफ करने के लिए नहीं चुने जाते है,

ऐसे बयान देती रहती है इसबार भी कुछ अजीबो गरीब बयान दिया है कहा कि विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर के भाजपा के नेताओं को मरवा रहा है|

गौरतलब है कि भाजपा के कई बड़े नेता एक साल के अंदर ही मर गए ऐसे दिगज नेता जिन्होंने भाजपा को इतनी बड़ी पार्टी बनाया इसके मुख्य नाम है सुषमा स्वराज, आरुध जेटली,अटल बिहारी वाजपेई, मनोहर पारिकर|

साध्वी प्रज्ञा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर के लिए भोपाल में आयोजित की गई श्रदधांजलि सभा में काग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है, भाजपा नेताओं के निधन को लेकर कहा “काग्रेस भाजपा नेताओ के खिलाफ मारक सक्ती का प्रयोग कर रहा है“,

साध्वी ने कहा

‘एक बार एक महराज जी ने मुझसे कहा था कि हमारा खराब समय चल चल रहा है और विपक्ष कुछ कर रहा है वह भाजपा के खिलाफ मारक शक्ति  का प्रयोग कर रहा है, मै उनकी बात को बाद में भूल गई थी लेकिन अब जब मै अपने वरिष्ठ नेता को एक के बाद एक जाते देख रही हूं तो मुझे महराज की बात सोचने पर मजबुर होना पड़ रहा है क्या वे सही थे?

उनके बयान से भाजपा नेता किनारा कर लिए है वहीं विपक्ष के नेता इसकी तीखी टिप्पणी कर रहे है,

हम लोग चांद सूरज पता नहीं कहां कहां नहीं जाने के बारे में सोच रहे थे, और एक साइंस कि दुनिया में जी रहे है जो तथ्य पर यकीन करता है, वहीं दूसरी तरफ जादू टोना आधविशावस भरी बाते, किस पर यकीनकरेगे आप कर छोड़ देते है |

वीडियो देखें :-

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts