RRB Group D Exam
इस पोस्ट में
RRB Group D Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की लेवल वन (ग्रुप डी) की परीक्षा बुधवार को काफी कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हो गई। पहले दिन ही 51.13 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 3 पालियों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में पहले ही दिन 18760 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 44 परीक्षा केंद्रों पर शार्टलिस्ट 38392 परीक्षार्थियों में से सिर्फ 19632 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। परीक्षा नही देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 48.86 है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा पौने 12 बजे से सवा 2 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा साढ़े 4 बजे से 6 बजे तक हुई।
क्यों फुट-फुट कर रोने लगी करीना कपूर , उर्वशी ने ऋषभ को दिया करारा जवाब
शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि कार को बना दिया गेट, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होने की वजह से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं दिया जा रहा है। एग्जाम सेंटर से निकलने के बाद छात्रों ने स्मरण करके ही पेपर में आए कुछ प्रश्न भी बताए है। अधिकांश छात्रों ने इस पेपर को औसत यानी एवरेज ही बताया है।
छात्रों ने स्मरण के आधार पर बतलाया कि निम्नलिखित प्रश्न पूछे गए थे-