UP News
इस पोस्ट में
UP News: कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की त्वरित जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन भी किया गया है. प्रयागराज पुलिस ने अपने एक बयान में ये जानकारी दी.
प्रयागराज में 3 नकाबपोशों ने बुधवार को दिनदहाड़े ही एक कारोबारी के दफ्तर में घुसकर 6 लाख रुपये की लूट की. जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज क्षेत्र में एक कारोबारी के दफ्तर में लुटेरे घुस आए. उन्होंने व्यवसायी को बंदूक की नोक पर रखते हुए बैग को कैश से भरना शुरू कर दिया. CCTV फुटेज में यह पूरी वारदात कैद हो गई है.
25 सेकंड के इस सीसीटीवी फुटेज में 3 लोग अपना चेहरा ढककर दफ्तर में घुसे. उसके बाद लुटेरों में से एक ने अपनी बंदूक कारोबारी की तरफ कर दी. वहीं इसके साथ ही अन्य लुटेरे भी मेज के नीचे दराज की तलाशी लेने लगे. पैसे मिल जाने के बाद उन्हें अपने बैग में भरना शुरू कर दिया. इस घटना के समय दफ्तर में 2 अन्य लोग भी मौजूद थे. जो कि काफी ज्यादा डरे हुए नजर आ रहे थे.
क्यों फुट-फुट कर रोने लगी करीना कपूर , उर्वशी ने ऋषभ को दिया करारा जवाब
एक ऐसा शहर! जहां कपड़े पहनने पर जुर्माना भरना पड़ता है…
लुटरों के फरार होने के बाद कारोबारी ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है, जिसके तुरंत बाद पुलिस जांच में भी जुट गई है. कर्नलगंज थाना सीमा में हुई इस घटना की सूचना पर, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की. कर्नलगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. मामले की त्वरित जांच के लिए पुलिस टीमों का भी गठन किया गया है. प्रयागराज पुलिस ने अपने एक बयान में ये सारी जानकारी दी है.
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच भी जारी है. जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ भी लिया जाएगा.