ऐसा क्या हुआ कि Rohit Sharma ने बीच मैच में कार्तिक का दबा दिया गला, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Published by
Rohit Sharma

Rohit Sharma: मंगलवार को मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया जिसे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत लिया । जहां इस हाई स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों की तरफ से ताबड़तोड़ रन बरसे वहीं गेंदबाजों की भी तबियत से कुटाई हुई । रन पड़ने से न तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ही बचे न ही भारत के ।

जहां ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर अपनी कमियों को ढक दिया तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच के बाद से ही बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं । खैर उसकी बात तो हम बाद में करेंगे पर पहले मैच के बीच की उस घटना के बारे में बता दें जिसको लेकर हर कोई हैरान है ।

Rohit Sharma ने ग्राउंड पर ही कार्तिक का दबा दिया गला?

Rohit Sharma

घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12 वें ओवर की है । ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन हो चुका था और 208 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी । इसी बीच 12 वां ओवर करने को कप्तान रोहित ने गेंद उमेश यादव के हाथों में दी । उमेश ने इस ओवर में कप्तान को निराश न करते हुए 2 बड़े विकेट (स्मिथ और मैक्सवेल) झटक लिए । इसी बीच मैदान में ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर दर्शक और क्रिकेट फैंस शॉक्ड रह गए । लोगों को समझ ही नहीं आया कि मैदान में हो क्या रहा है ।

दरअसल 12 वें ओवर में दिनेश कार्तिक विकेट के पीछे अपील करने में बहुत कॉन्फिडेंट नजर नहीं आ रहे थे । और इसी चीज ने कप्तान रोहित को गुस्सा दिला दिया ।

फैंस को लगा कि झगड़ा हो गया

वहीं कार्तिक रोहित के इस सीन को देखते ही फैंस शॉक्ड रह गए और उन्हें लगा कि रियल में दोनो प्लेयर्स के बीच कहासुनी और झगड़ा हो गया है । यही नहीं सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को टैग करते हुए कई यूज़र्स ने घटना की जांच करने की भी अपील कर दी । हालांकि बाद में सच्चाई कुछ और ही निकली ।

Rohit Sharma

जानिए क्या हुआ Rohit Sharma कार्तिक के बीच

Rohit Sharma

#Ragini_Vishwakarma, ढोलक बजा कर भीख मांगती थीं आज हैं सुपर स्टार, खेसारी लाल यादव इनका गाना गाते है

एशिया का सबसे  प्राचीन शहर है Varanasi, आइए जानते हैं इस शहर के बारे में

दरअसल हुआ ये कि 11 ओवर तक मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में जाता दिख रहा था ऐसे में इंडियन क्रिकेट फैंस से लेकर टीम के खिलाड़ी भी निराश नजर आने लगे थे । कप्तान Rohit Sharma सहित तमाम प्लेयर्स के चेहरे से फ्रस्ट्रेशन झलक रही थी ऐसे में टीम इंडिया को विकेट्स की सख्त जरूरत थी ।

उमेश की 12 वें ओवर की तीसरी गेंद में जब स्मिथ बीट हुए तो सभी ने अपील की हालांकि विकेटकीपर कार्तिक को पूरे विश्वास से अपील करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने की नहीं बाद में जब डीआरएस लिया गया था तो स्मिथ आउट थे लगभग यही हाल ओवर की अंतिम गेंद में भी हुआ जब मैक्सवेल को अंपायर ने नॉट आउट करार दिया तब भी कार्तिक ने लाउड अपील नहीं की ।

हालांकि फिर से DRS लिया गया और इस बार भी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इसी बीच 3RD अंपायर का फैसला आते ही Rohit Sharma ने लाउड अपील न करने के लिए कार्तिक पर झूठ मूठ का गुस्सा दिखाते हुए कप्तान रोहित ने उनकी गर्दन अपने दोनो हाथों से पकड़ ली । हालांकि बाद में रोहित ने कैमरे के सामने आंख भी मारी जिसका मतलब था कि उन्होंने ये सब मजाक में किया था ।

मैच का ये हाल रहा

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 208 रन स्कोरबोर्ड में टांग दिए । T20 के लिहाज से यह स्कोर बुरा नहीं बल्कि काफी बेहतर था और इस स्कोर को डिफेंड किया जा सकता था । जहां टीम इंडिया के बैट्समैन खासकर लोकेश राहुल (35 गेंद में 55 रन), सूर्यकुमार यादव(25 गेंद में 46 रन) और लास्ट में ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के ताबड़तोड़ (30 गेंद में 71 रन) की बदौलत टीम इंडिया ने 208 रन बनाये ।

जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज भी काफी पिटे तो वहीं स्कोर को डिफेंड करने उतरे भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद थी कि वो हाल ही में खत्म हुए एशिया कप से सबक लेकर अब अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी करेंगे ।

हालांकि हुआ इसका उल्टा और टीम पिछली हार से कोई सबक लेती नजर नहीं आई । आप टीम इंडिया के बॉलिंग फीगर्स देखकर भी इसका अंदाजा लगा सकते हैं । भुवनेश्वर कुमार 4-0-52-0, हर्षल पटेल 4-0-49-0, युजवेंद्र चहल 3.2-0-42-1, उमेश यादव 2-0-27-2। फीगर्स देखकर साफ जाहिर है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जैसे चाहा वैसे भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की । नतीजा भी वैसा ही आया और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट से इस हाई स्कोरिंग मैच को अपने नाम कर लिया ।

Recent Posts