Categories: News

Tirupati Balaji Temple ने दिया अपनी संपत्तियों का ब्यौरा, जानिए कितनी है कुल संपत्ति

Published by
Tirupati Balaji Temple

Tirupati Balaji Temple: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने पिछले दिनों में श्वेत पत्र जारी करते हुए बताया कि ट्रस्ट के नाम करीब 2.5 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति है। ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के बाद उन सभी रिपोर्टों पर पूर्णविराम लगा दिया, जिसमें तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम(TTD) द्वारा आंध्र शेयर बाजार के आकड़ों के मुताबिक तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति इंडिया के कई बड़े कारोबारों से भी बहुत ज्यादा अधिक है।

शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने तक विप्रो की बाजार वैल्यू 2.14 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी तो वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट की मार्केट वैल्यू 1.99 लाख करोड़ नोट की गई थी। इसके अलावा शुक्रवार को ही मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले की इंडियन इकाई की बाजार वैल्यू 1.96 लाख करोड़ थी। मालूम हो कि ONGC और NTPC जैसी सरकारी कंपनियों की बाजार वैल्यूएशन भी तिरुपति मंदिर की संपत्तियों से कम है। सिर्फ 2 दर्जन कंपनियों की बाजार वैल्यूएशन ही तिरुपति मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति से ज्यादा है। इन कंपनियों में रिलायंस और टाटा ही शामिल है।

ट्रस्ट ने पहली बार किया है संपत्तियों का खुलासा

ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि बैंकों में 16000 करोड़ रुपये के साथ ही साथ 10.25 टन सोना और 2.5 टन सोने के आभूषण जमा है। तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि पूरे भारत में ट्रस्ट की कुल 960 संपत्तियां हैं। आपको बताते चलें कि तिरुपति मंदिर की स्थापना के बाद यह पहली बार है जब ट्रस्ट ने संपत्तियों के बारे में कोई जानकारी दिया है।

Tirupati Balaji Temple

चढ़ावे में हो रही है बढ़ोतरी

Tirupati Balaji Temple में कार्यरत एक अधिकारी ने बताया कि तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाए जा रहे नकद रुपए और सोने में लगातार वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से मंदिर के संपत्तियों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अधिकारी बताया कि बैंकों से मिलने वाले ब्याज के कारण भी यह बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ट्रस्ट ने जानकारी दिया कि साल 2022-23 में 3100 करोड़ का बजट पेश किया गया था।

10वीं के छात्र गांव में रहने वाले इस लड़के ने बना दिया फ्री में चलने वाली बाईक

ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ने वाली हार के बाद Mohammad Nabi ने कप्तान के पद से दे दिया इस्तीफा

जिसमें से 668 करोड़ रुपये तो बैंकों से मिलने वाले ब्याज के ही थे। मंदिर के अधिकारियों ने आगे कहा कि ट्रस्ट द्वारा कुल संपत्तियों का जो लेखा जोखा दिया गया है उनमें प्राचीन आभूषणों और कुछ गेस्ट हाउस को सम्मिलित नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया की रिपोर्ट को गलत बताया

इसके साथ ही साथ Tirupati Balaji Temple ट्रस्ट ने उन सोशल मीडिया रिपोर्ट्स को भी गलत बताया है जिसमें कहा गया है कि TTD के चेयरमैन ने सरप्लस अमाउंट को आंध्र प्रदेश सरकार की सिक्योरिटी में जमा किया है। तिरुपति ट्रस्ट के मुताबिक सरप्लस अमाउंट को शिड्यूल्ड बैंकों में जमा किया गया है। TTD की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, श्रीवरि के भक्त इस तरह की झूठी बातों पर यकीन न ही करें। TTD का कैश और सोना विभिन्न बैंकों में पारदर्शी तरीके से रखा हुआ है।तिरुपति मंदिर की कुल संपत्तियों में कुल 960 संपत्तियां ऐसी भी हैं जो पूरे भारत में 7123 एकड़ में फैली हुई हैं।

Tirupati Balaji Temple

Recent Posts