Categories: News

कोर्ट से राहत मिलते ही सैफई पहुंचे Abbas Ansari, नेताजी को दी श्रद्धांजलि, बोले- नेताजी मेरे अभिभावक की तरह

Published by
Abbas Ansari

Abbas Ansari: करीब 2 महीने से गायब मऊ विधायक अब्बास अंसारी अचानक सैफई पहुंचे । कोर्ट से गिरफ्तारी में राहत मिलने के बाद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी सैफई पहुंचे और अखिलेश यादव से मिलकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी । इस दौरान उनके छोटे भाई भी मौजूद थे । आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे अब्बास अंसारी का अचानक सैफई पहुंच अखिलेश से मिलना हैरत भरा रहा । उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी साझा की ।

मुलायम को दी श्रद्धांजलि,बोले- नेताजी ने हमेशा साथ दिया

Abbas Ansari

बाहुबली नेता और इन दिनों जेल में बन्द मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लेकर उस वक्त चर्चा तेज हुई जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अखिलेश संग फ़ोटो साझा की । उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सैफई पहुंचने और दिवंगत मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने की फ़ोटो साझा की । ट्विटर पर उन्होंने लिखा- मेरे वालिद मुख्तार अंसारी के अभिभावक रहे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचा । उन्होंने आगे लिखा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जी से मिलकर खिराज-ए-अकीदत पेश की ।

उन्होंने याद साझा करते हुए कहा कि नेताजी ने हर मुश्किल वक्त में हमारा साथ दिया और अभिभावक की तरह हमारे साथ खड़े रहे । बता दें कि गुरुवार को सैफई पहुंचे मऊ विधायक ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद अखिलेश यादव से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की । इसके अलावा वह श्रद्धांजलि सभा मे भी कुछ देर बैठे और इस दौरान वह पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से भी मिले । इसके बाद वह वहां से चले गए ।

Abbas Ansari

55 दिन से चल रहे थे फरार Abbas Ansari

Abbas Ansari

आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में कोर्ट द्वारा अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था जिसके बाद भी बाहुबली नेता मुख्तार के बेटे अब्बास पेशी पर नहीं आये जिसके बाद एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था यही नहीं मुख्तार के आवास पर कुर्की का भी आदेश दिया गया था । जहां उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी वहीं वह तब से गायब चल रहे थे ।

वहीं पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में 4 हफ्ते की गिरफ्तारी पर रोक लगने का आदेश आते ही अब्बास अंसारी सैफई पहुंचे थे । इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कोर्ट को धन्यवाद दिया था ।

ज्यादा खा लिए हैं,तो यह पीजिए,सब हजम हो जाएगा

बहुमंजिला फ्लैट की खिड़की पर चढ़कर सफाई कर रही थी महिला, लोगों ने कहा -“अब तो लक्ष्मी जी जरुर आएंगी”

Abbas Ansari

कोर्ट में 2 अन्य के साथ किया था सरेंडर

Abbas Ansari

सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी में राहत मिलने के बाद सुभासपा से मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी ने शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था । इस दौरान उनके साथ उनके अधिवक्ता भी थे । सूत्रों के अनुसार अब्बास के साथ ही 2 अन्य लोगों ने भी आत्मसमर्पण किया है जिनके नाम मंसूर और उमर अंसारी हैं । बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को आदेश दिया है कि अगले आदेश तक अब्बास अंसारी को इस मामले गिरफ्तार नहीं किया जाए ।

Recent Posts