Categories: सेहत

Ringworm Treatments : दाद की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Published by
Ringworm Treatments


Ringworm Treatments: दाद और खुजली की समस्या अधिकांश लोगों में पाई जाती है और यह समस्या बहुत ही परेशान भी करती है। दाद, खाज और खुजली (Ringworm Treatments) ये ऐसा फंगल इंफेक्शन है जो पैर, हाथ, गर्दन और बॉडी के इंटरनल ऑर्गन्स में कहीं पर भी हो सकता है। दाद किसी जख्म की तरह ही नजर आता है और इसका संक्रमण बड़ी ही तेजी से शरीर के एक हिस्से से दुसरे हिस्से में फैलता है। स्किन पर लाल या भूरे रंग में उभरे हुए इस फंगल इंफेक्शन का समय चलते उपचार करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर ये धीरे धीरे फैल गया तो इसमें फुंसी होकर पस भी भर जाता है।

दाद, खाज, खुजली के लिए घरेलू नुस्खे

नीम के पत्ते

दाद, खाज और खुजली (ringworm) के लिए नीम के पत्ते रामबाण इलाज है। नीम के पत्तों का पेस्ट हमारी बाॅडी के अफेक्टेड एरिया पर लगाने से हमें दाद को ठीक होने में बहुत ही मदद मिलती ह।

नींबु का रस

अंगुस्टिफोलिया और कैसिया के साथ नींबू का रस मिलाकर मलहम बना लें। इस मलहम को संक्रमित जगह पर लगाने से भी दाद में तुरंत ही आराम मिलता है।

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल का इस्तेमाल हम पूजा और सजावट के लिए करते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसके औषधीय गुणों के बारे में पता होगा। गेंदे के फूल खुजली, दाद, (Ringworm Treatments) और खाज जैसी बीमारी के लिए रामबाण इलाज समान हैं। गेंदे के फूल में कई प्रकार के एंटी एलर्जी और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो दाद,खाज, खुजली जैसी परेशानियों को जड़ से खत्म करने में सक्षम हैं।

नारियल तेल

नारियल तेल का तेल भी इस समस्या से राहत पाने में कारगर साबित हो सकता है। हमें नारियल का तेल, तिल का तेल और लेमन ग्रास का मिक्सचर अफेक्टेड एरिया पर लगाना चाहिए। कुछ दिनों तक लगातार यह इलाज करने से हमें बहुत जल्द दाद की समस्या में राहत मिलती है।

हल्दी

हल्दी एक ऐसी चीज है जो एक नहीं कई मर्ज की दवा है। हल्दी का एक टुकड़ा ले और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दाद से एफेक्टेड हिस्से पर लगा लें। ये पेस्ट सूख जाने पर ऊपर से हल्दी के पेस्ट की दूसरी लेयर लें। कुछ दिनों तक लगातार यह प्रयोग करने से दाद गायब होना शुरू हो जाएगा। इस नुस्खे को अगर आप एक हफ्ते लगातार अपनाएंगे तो पूरी तरह से दाद, खाज,खुजली ठीक हो जाएगी.

हमने पूछा क्या नाम है आपका तो बगल वाले से पुछने लगा क्या नाम है मेरा

भारतीय साहित्य की कुछ ऐसी अद्भुत लेखन जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में बनायीं अपनी अलग पहचान

अगर आपको दाद (Ringworm Treatments) की समस्या काफी लंबे समय से है और तेजी से फैल रही है तो जल्द से जल्द किसी स्कीन स्पेशियलिस्ट की सलाह लें, और उनके कहें अनुसार ही इस परेशानी का इलाज करें।

Ringworm Treatments

Recent Posts