Ravi Kishan Trolled: रवि किशन ने संसद परिसर में ली गई अपनी तस्वीर को शेयर कर लिखा ‘भारत माता की जय।’ इस तस्वीर में सांसद महोदय तिरंगे को नहीं बल्कि कैमरे को सलामी देते हुए नजर आए थे।
15 अगस्त, सोमवार को भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसे आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री ने खुद लोगों से सोशल मीडिया पर अकाउंट के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने की अपील की हैं। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी बीच ही गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Gorakhpur MP Ravi Kishan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रॉलिंग कर रहे हैं।
इस पोस्ट में
दरअसल सांसद रवि किशन तिरंगे के पास खड़े हुए हैं। उनके पीछे दो तिरंगा लगा हुआ है और रवि किशन कैमरे की ओर देखते हुए सलामी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए गोरखपुर सांसद रवि किशन की खिंचाई (Gorakhpur Mp Ravi Kishan Trolled By Sharing Photo With Flag) कर रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि ‘तिरंगे को पीठ और कैमरे को सलामी, सारे भाजपाइयों को एक ही रोग है?’
कॉमेडियन रजीव निगम ने ट्वीट किया कि, ‘वाह नेता जी, तिरंगा तो पीछे है फिर सलामी किसको ठोंक रहे है.. वाह रे अमृतकाल।’ वहीं सत्येन्द्र यादव नाम के यूजर लिखते हैं, ‘तिरंगा को पीछे करा कैमरे को सैल्यूट कोई मोदी जी का नगीना ही मार सकता है। इनके कुकर्मों से ही इनका तिरंगे से लगाव व देशभक्ति का ढोंग खुद ब खुद ही बेनकाब हो रहा है।’
अरमान नाम के यूजर ने ट्वीट कि ‘सैल्यूट किसको कर रहे हो? कैमरा को?’ नीलम नाम की यूजर लिखती हैं, ‘रवि किशन साहब, आप तिरंगा को पीठ करके कैमरा को सेल्यूट कर रहे हैं। यह तो तिरंगा का अपमान है।’
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल की तरफ से लिखा गया है कि ‘रवि किशन जी, मोदी जी को पोज देने में कम्पटीशन देने की जमकर कोशिश कर रहे हैं। तिरंगा पीछे, सलूट कैमरे को।’
भारत नाम के यूजर कहते कि ‘रवि भाई सलामी कैमरा को नही तिरंगे को देनी है। वैसे तो तुम जिस पार्टी में हो उन लोगों ने भी कभी तिरंगे को सलामी नहीं दी। सांसद में तो बड़े बड़े ऐक्टर है और ऐक्टर हमेशा कैमरा मिलते ही ऐक्टिंग चालू कर देते हैं।’
गांव का रहने वाला 12वीं पास एक लड़का यूट्यूब पर विडियो देख देख बन गया वैज्ञानिक
Smriti Khanna कूड़े के डिब्बे से ड्रिंक उठाकर पीती दिखाई दी, असली सच एक्ट्रेस ने बताया
सुरजीत गंगवार नाम के यूजर ने बड़े ही तीखे लहजे में कहते हैं कि, ‘जनाब तिरंगा को पीठ दिखाकर सैल्यूट नहीं किया जाता है, यह तो शहीदों का धोर अपमान है। सैनिक का सपना होता है कि वह जब भी बॉर्डर पर शहीद हो तो उसके सीने पर तिरंगा हो! आप तो कैमरामैन को सैल्यूट कर रहे हैं!’
वहीं एक यूजर ने कहते कि ‘देश के राष्ट ध्वज को आगे रखकर सलाम किया जाता है न कि पीठ पीछे, यह आपने राष्ट्र ध्वज का अपमान किया है और जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करता है वह देशद्रोही ही होता है।’
बता दें कि गोरखपुर सांसद रवि किशन (Gorakhpur MP Ravi Kishan) ने संसद परिसर में ली गई तस्वीर को शेयर कर लिखा था ‘भारत माता की जय।’ इस तस्वीर में तिरंगा रवि किशन के पीछे हैं और खुद वह सामने खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर ही लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल (Gorakhpur Mp Ravi Kishan Trolled) कर रहे हैं।