Categories: News

Ravi Kishan CNG Filling Station: सीएनजी फिलिंग स्टेशन के संबंध में बोले गोरखपुर के सांसद , गोरखपुर में केवल एक सीएनजी स्टेशन, केंद्रीय मंत्री ने सुधार कर बताया कि 11

Published by
Ravi Kishan CNG Filling Station

Ravi Kishan CNG Filling Station: गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला का लोकसभा में बड़ा झूठ बोलने का मामला सामने आया है. सदर सांसद ने गोरखपुर समेत प्रमुख राजमार्गों पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाने की जोरदार मांग की. रवि किशन ने लोकसभा में दावा किया कि उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में शहर के बीचों-बीच केवल एक ही सीएनजी स्टेशन है, जहां वाहनों की लंबी कतारें नजर आती हैं ,यह शहर की जरूरतों के लिए काफी नहीं है।

हैरान करने वाली बात यह है कि सदर सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र की ही जानकारी नहीं है , दरअसल, उन्हें यह भी नहीं पता कि गोरखपुर में कितने सीएनजी फिलिंग स्टेशन हैं। हालांकि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह कहते ही रवि किशन की बातो को ठीक किया की गोरखपुर में कुल 11 सीएनजी (CNG) फिलिंग स्टेशन है

गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ल को अपने ही क्षेत्र की नहीं है जानकारी

Ravi Kishan CNG Filling Station

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि गोरखपुर, संत कबीर नगर और कुशीनगर सहित अब तक 18 सीएनजी पेट्रोल पंप स्थापित किए जा चुके हैं. जिसमें गोरखपुर में ही 11 पंप हैं। इसके बाद रविकिशन जी ने अपने बचाव करते हुए अपने गलती को स्वीकार किया

सदर सांसद को क्यों होना परा शर्मिंदा

Ravi Kishan CNG Filling Station

जब रवि किशन शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रदूषण को खत्म करने में लगी हुई है. इस कड़ी में सीएनजी फिलिंग स्टेशन की भूमिका बेहद अहम है। रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर है। यहा गिडा जैसे औद्योगिक शहर भी है। यह उत्तर पूर्व रेलवे का मुख्यालय भी है। एक बड़ा एयर फोर्स स्टेशन है इसके बावजूद यहाँ सिर्फ एक ही सीएनजी फिलिंग स्टेशन है। है CNG फिलिंग स्टेशन की जरूरत

क्यों है CNG फिलिंग स्टेशन की जरूरत

Ravi Kishan CNG Filling Station

गोरखपुर पड़ोसी देश नेपाल की सीमा से काफी नजदीक है । गोरखपुर में उद्योगों में वाहनों के अलावा सीएनजी का भी उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कई हाईवे गोरखपुर से होकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं जहां सीएनजी पंप नहीं है। वाहनों के घनत्व को देखते हुए गोरखपुर शहर के बाहर से जाने वाले विभिन्न राजमार्गों पर कम से कम चार सीएनजी पंपों की आवश्यकता है।

सीएनजी पंप लगाने की मांग क्यों की

Ravi Kishan CNG Filling Station

सड़क मार्ग से दिल्ली से गोरखपुर जाने वाले रास्ते में अयोध्या को छोड़कर आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस-वे और लखनऊ और गोरखपुर के बीच हाईवे पर कोई सीएनजी पंप नहीं है. गोरखपुर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और दिल्ली से गोरखपुर के बीच पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर सीएनजी पंप कब लगाया जाएगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने रवि किशन को जानकारी देते हुए बताया की गोरखपुर, संत कबीर नगर और कुशीनगर सहित अब तक 18 सीएनजी फिलिंग पंप लगाए जा चुके हैं

इन नेत्रहीनों के टैलेंट के आगे तो बड़े बड़े सुपरस्टार फेल हैं

याद आ गए बचपन के वो दिन! 90’s के वो पॉपुलर Ad जो आज भी याद आते हैं

36 सीएनजी (CNG) पंप का है प्रस्ताव

Ravi Kishan CNG Filling Station

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के मुताबिक अब तक 18 सीएनजी फिलिंग पंप लगाए जा चुके हैं। हमारा लक्ष्य 36 सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि जहां भी मांग आएगी वहां फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। हालांकि वर्तमान में गोरखपुर में 11, कुशीनगर में चार और संत कबीरनगर में चार सीएनजी फिलिंग स्टेशन चल रहे हैं। गोरखपुर यहां सीएनजी पंप बरगदवा पेट्रोल पंप, राजेंद्रनगर में चंद्र पेट्रोल पंप, कमला मोटर्स, पवनसुत फिलिंग स्टेशन, रामनगर कदजहां, खजनी, गुप्ता ऑटोमोबाइल प्लैनेटेरियम रोड, भारत पेट्रोलियम कसाया रोड, भारत पेट्रोलियम नौसाद में 11 स्थानों पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन मौजूद हैं।

Ravi Kishan CNG Filling Station

Recent Posts