Categories: Bollywood news

Ratan Raajputh: ‘वो मुझे खींच रहा था और मैं बुरी तरह चिल्ला रही थी’, रत्न राजपूत ने दिल दहला देने वाली घटना बताई

Ratan Raajputh

Ratan Raajputh: रतन राजपूत ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिल्ली की ही दिल दहलाने वाली घटना का जिक्र किया है.

क्या बताया है Ratan Raajputh ने

टीवी की मशूहर एक्ट्रेस Ratan Raajputh ने अभी हाल ही में अपने लिए सेमसंग का मोबाइल खरीदा. इस दौरान ही उन्हें उनके साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना याद आ गई. रतन ने बताया कि यह उनके पहले फोन की स्टोरी है. पूरे परिवार में ये उनका पहला फोन था. मैं खिड़की (दिल्ली में एक जगह का नाम) से डेली मंडी हाउस की तरफ जाया करती थीं अपने ड्रामा और डांस की प्रैक्टि्स करने के लिए. एक दिन मैं शाम को लौट रही थीं. बस में बहुत ही भीड़ थी. इसी बीच मां को फोन भी आ गया. मगर बस में मैं ठीक से बात नहीं कर पा रही थी इसलिए मैं अगले बस स्टॉप पर उतर गई.

Ratan Raajputh

मैं मां से बात कर ही रही थी कि तभी अचानक मैंने देखा कि कोई मेरे कान के पास खींचा तानी कर रहा है. मेरा फोन एक लड़का खींच रहा था. लोग वहां से गुज़र रहे थे और आते-जाते हुए देख भी रहे थे. मैं चीख रही हूं और वो मेरा फोन छीनकर भाग भी गया. अंधेरा भी हो चुका था. और मैं भी उसका पीछा करते हुए काफी दूर तक निकल गई थी.

गमछा बांधे हुए एक शख्स आया

उस वक्त बस स्टॉप की दूसरी तरफ एक जंगल जैसा था. तभी मेरे सामने एक आदमी आया. उसने गमछा भी बांधा हुआ था. मैं उससे कहा कि भइया वो लड़का मेरा मोबाइल छीन कर भाग गया है प्लीज़ मेरा मोबाइल दिलवा दो. उस लड़के ने मुझे कहा कि चल तुझे फोन दिलाता हूं यह बोलकर मुझे बुरी तरह घसीटने लगा. मुझे उस वक्त तक समझ में आ गया कि मैं कहीं और ही फंस गई हूं. वह मुझे जंगल की तरफ घसीट रहा था.

कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?

CM पद की शपथ लेने के बाद Nitish Kumar के बदले तेवर, PM पद को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Ratan Raajputh के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया फोटो

Ratan Raajputh

हाथ पकड़ा और अपनी तरफ खीच लिया

मैं किसी भी तरह से पूरी ताकत लगाकर रोड की तरफ उसे खींचकर आई. तभी वहां से दो लड़के भी स्कूटर पर जा रहे थे. उसमें से एक ने मेरा हाथ पकड़ा और अपनी तरफ खींच लिया. उसने गमछे वाले आदमी से कहा इसे छोड़. फिर खींचाताई भी हुई और उन लड़कों ने मेरी सहायता की और मुझे घर तक छोड़ कर चले गए. उस दिन मैं एक न्यूज़ भी बन सकती थी. वो दिन मैं कभी भी नहीं भूल सकती.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts