Ramayan: हैरान हुए लोग की सीता को माॅडर्न ड्रेस में देख कर, कहा- आपने क्या रूप धारण कर लिया माता

Published by
Ramayan में “सीता” का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया

Ramayan: रामानंद सागर के लोकप्रिय सीरियल Ramayan में “सीता” का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया सारे लोगों की फेवरेट है। Social Media पर भी काफी Active रहने वाली दीपिका की फैन फॉलोइंग भी एकदम जबरदस्त है। अक्सर वह अपनी लेटेस्ट तस्वीर तथा वीडियो पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़े रहने का कोई भी मौका नहीं जाने देती हैं। फैंस भी अपने “सीता माता” के सारे अपडेट कब बेसब्री से इंतजार करते हैं। दीपक की इसी बीच एक थ्रोबैक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

नए जमाने की सीता माता

Ramayan

आपको बता दें कि दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है। यह तस्वीर मैसूर पैलेस की है क्योंकि दीपिका ने लोकेशन में यही प्लेस टैग किया है। जो कि सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है तो वह है दीपिका का आउटफिट, बहुत ही कैजुअल कपड़ों में नजर आ रही दीपिका को फैंस देखकर हैरान है। लोगों तथा टीशर्ट में दिख रही है नई जवाने की सीता माता काफी मॉडर्न भी लग रही है। उसके बाद से उनकी खुली हुए बाल तथा उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया है।

6 बच्चों और बुजुर्ग बाप के साथ छप्पर में रहती है ये महिला, आखिर क्यों रोने लगी

बुकिंग कैंसिल होने के कारण होटल व्यापारी सड़क पर आए, शादियों में सिर्फ 100 की लिमिट


दीपिका काफी खुश नजर आई.

अगर तस्वीर के बैकग्राउंड की बात करें तो उसमें काफी रॉयल का नजारा देखने को मिल रहा है। मुस्कुराती हुई दीपिका को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बेहद खुश हैं। Social media पर दीपिका का यह अंदाज कुछ फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन वहीं पर कुछ लोग उनके इस लुक पर आश्चर्य दिखा रहे हैं, क्योंकि लोगों ने दीपिका को हमेशा टीवी पर एथेनिक ड्रेस में ही देखा है।

Ramayan के लक्ष्मण हुए कोरोना पॉजिटिव

आपको यह भी बता दे की सीरियल Ramayan के लक्ष्मण यानी की सुनील लहरी भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। अभी 2 दिन पहले ही यानी 9 जनवरी को उनका जन्मदिन था तथा उसी दिन उन्होंने यह खबर मीडिया व अपने फैंस को दी। उन्होंने social media पर एक पोस्ट लिख कर माफी भी मांगी क्योंकि वह एक लाइव भी करने वाले थे। जोकि उन्हें कोविड के चलते पोस्टपोन करनी पड़ी। बीते कुछ ही दिनों में दीपिका तथा सुनील ने रामानंद सागर को उनके जन्मदिन पर याद किया था।

Ramayan


Recent Posts