Bigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit: वड़ा पाव गर्ल के नाम से काफी ज्यादा फेमस यानी चंद्रिका दीक्षित की बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री हो गई है. बिग बॉस के घर में अपना कदम रखते ही चंद्रिका दीक्षित ने अपनी एक दिन की कमाई का भी अब खुलासा कर दिया है.
इस पोस्ट में
Vada Paav Girl One Day Income: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की काफी जोर-शोर के साथ शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस ओटीटी का ये वाला सीजन इस बार सलमान खान नहीं, बल्कि उनके जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं.
इस बार बहुत सारे नामी एक्टर्स और सोशल मीडिया स्टार्स की भी एंट्री हुई है, जिनमें एक दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से फेमस चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) भी हैं. बिग बॉस के घर में कदम रखते ही ‘वड़ा पाव गर्ल’ ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है और उन्होंने इसकी शुरुआत अपनी एक दिन की कमाई बताकर की है.
जी हां…दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर चंद्रिका दीक्षित इतनी ज्यादा मोटी रकम बनाती हैं, जिसको जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit Bigg Boss) ने बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेने के बाद को-कंटेस्टेंट्स से बॉन्ड बनाने के दौरान ही अपनी दिल्ली की सड़कों पर होने वाली वायरल लड़ाई के विषय में बात की और फिर अपनी एक दिन की कमाई के बारे में भी बताया. चंद्रिका का कहना है कि वह एक दिन में 40 हजार रुपए तक वड़ा पाव बेचकर कमा लेती हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 में जाने से पहले चंद्रिका दीक्षित (Vada Paav Girl News) ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया था. जहां चंद्रिका ने यह बताया था कि आखिर वह यह शो क्यों कर रही हैं. चंद्रिका दीक्षित का यह बताया था कि – ‘लोग कमेंट करने के लिए हैं. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कमेंट करना.
13 साल पहले कंगना और चिराग पासवान ने बॉलीवुड में रखा था कदम, इस फिल्म में किया था डेब्यू
ऐसी कंपनी जो लड़कियों का यौन शोषण के लिए नौकरी पे रखती थी, यौन शोषण का सबसे बड़ा मामला
लोग अक्सर दूसरों की जिंदगी पर उनकी कहानी और स्ट्रगल को जाने बिना ही कुछ ना कुछ कमेंट करते रहते हैं… मुझे यह बात काफी हैरान करती है कि लोग मेरे बारे में कुछ भी जाने बिना इतनी जल्दी कोई भी धारणा बना लेते हैं. मैं ऐसा कभी नहीं करती…’ चंद्रिका ने साथ ही यह भी कहा था कि – ‘लोगों कि यह धारणा है कि मैं बहुत ही रूड और गुस्सैल हूं.
बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेकर मैं अपने सभी इमोशन और लोगों के मेरी पर्सनैलिटी के सारे शेड दिखाने की कोशिश करुंगी. लोगों ने मुझे गुस्से में देखा है मगर वह मेरे गुस्से के पीछे की वजह को नहीं जानते हैं.’