Rakesh Jhunjhunwala जिस शेयर को छू लेते थे उनमें में काफी उछाल आ जाता और उसकी ऊंचाई देखते बनती थी । उदाहरण के तौर पर देखें तो, 2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने ‘टाइटन कंपनी लिमिटेड’ को 3 रुपये की एवरेज वैल्यू पर खरीदा और वर्तमान में यह शेयर 2140 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा है.
इस पोस्ट में
सुनकर आश्चर्य होगा कि क्या कोई ₹5000 में लगभग 40000 करोड रुपए का विशाल साम्राज्य खड़ा कर सकता है? हमारे और आपके लिए यह सोचना भी असंभव सा प्रतीत होता है, कि इतने छोटे धनराशि से कोई इतना बड़ा धन का अंबार कैसे लगा सकता है। लेकिन देश के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।
मुंबई की एक छोटे से घर में रहने वाले तथा छोटे कॉलेज से पढ़ाई करने वाले Rakesh Jhunjhunwala ने बिजनेस के क्षेत्र में ऐसे ऐसे कमाल किए हैं कि लोग उनके गुत्थी सुलझाने में दिन रात एक किए रहते हैं। बहुत ही छोटी धनराशि से एक बड़ा साम्राज्य स्थापित करने वाले राकेश झुनझुनवाला आज हमारे बीच नहीं है।
लेकिन उनका व्यक्तित्व और उनके द्वारा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में काम करने का और सोचने का ढंग लोगों के लिए हमेशा उदाहरण बन उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता रहेगा।
Rakesh Jhunjhunwala की कंपनी का नाम रेयर एंटरप्राइजेज रखा गया था। अगर हम नाम के शब्दों पर ध्यान दें तो रेयर का पहला दो अक्षर RA का अर्थ उनके नाम राकेश से जुड़ा है, जबकि अंत का दो अक्षर RE का संबंध रेखा से है जो कि राकेश झुनझुनवाला की अर्धांगिनी है अर्थात रेखा उनकी पत्नी है।
कहा जाता है कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक औरत का हाथ होता है। राकेश झुनझुनवाला के ऊपर यह कहावत बिल्कुल सही साबित होती है, क्योंकि उनकी सफलता में उनकी पत्नी रेखा का भी योगदान बहुत ज्यादा रहा।
पति-पत्नी की आपसी बॉन्डिंग का ही देन रहा कि Rakesh Jhunjhunwala ने ₹5000 की छोटी धनराशि से अपने व्यवसाय की शुरुआत कर उसे 40000 करोड़ रुपए में परिवर्तित कर एक बड़ा साम्राज्य स्थापित किया। आइए जानते हैं राकेश झुनझुनवाला के इस साम्राज्य को स्थापित करने के पीछे छिपे मेहनत और कारण।
अगरआप शेयर मार्केट से संबंधित थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं, तो आपने मल्टीबैगर STOCK का नाम सुना होगा. ये स्टॉक इस तरह के स्टाक होते हैं जो छोटे शेयर से शुरू होते हैं, लेकिन लंबी अवधि तक इनका निवेश जारी रखा जाए तो आपकी छोटी सी धनराशि भी लाखों में बदल सकती हैं। झुनझुनवाला इस तरह के स्टॉक के मामले में मास्टर आदमी थे. अपने STOCK MARKETING के दिनों में राकेश झुनझुनवाला ने एक साथ कई मल्टीबैगर स्टॉक में अमाउंट लगाए.
ऐसे स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में मुख्य हिस्सेदारी निभाते थे. लोग भी अक्सर ऐसे ही स्टॉक को चुनते थे, जिनमें राकेश झुनझुनवाला निवेश करते थे। शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोग बस राकेश झुनझुनवाला के मुंह से उस स्टॉक का नाम लेने का इंतजार करते थे, और जो भी स्टॉक का नाम उनके मुंह से निकलता लोग उसी स्टॉक पर निवेश करना शुरू कर देते थे।
अमृत महोत्सव में तिरंगे के निचे देखिए लगा है कूड़े का ढेर, पुलिस भी कूड़े के ढेर पर कर रही रैली
टाइगर श्रॉफ को भुलाने की कोशिश कर रहीं हैं Disha Patani, शेयर की बेडरूम की अनसीन फोटोज
कहा जाता है कि Rakesh Jhunjhunwala जिस भी शेयर को छू लेते या जिस शेयर पर हाथ रख देते उस शेयर में उछाल आना तय था। तथा दूसरे शब्दों में कहें तो राकेश झुनझुनवाला जिस शेयर में भी अपना पैसा निवेश करते उस शेयर की ऊंचाई देखते बनती।
उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो राकेश झुनझुनवाला ने ईयर 2002 और 2003 में टाइटन कंपनी लिमिटेड को मात्र 3 रुपए की कीमत पर खरीदा आज उसकी कीमत 2140 रुपए है। झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4 करोड़ से भी अधिक शेयर उपलब्ध है । बात करें अगर झुनझुनवाला के हिस्सेदारी की तो टाइटन कंपनी में उनकी हिस्सेदारी मार्च 2022 तक 5.1 परसेंट है । ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जो यह साबित करते हैं कि राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट के मास्टर आदमी थे।
सन 2006 में Rakesh Jhunjhunwala ने एक दवा की कंपनी लूपिन में भी निवेश किया तब उसकी खरीद मूल्य ₹150 थी आज वह दवा कंपनी ₹635 पर कारोबार कर रही है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुछ और भी मल्टीबैगर्स STOCK है, जिनमें क्रिसिल, प्राज इंडिया, अरबिंदो फार्मा, एनसीसी जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं.
राकेश झुनझुनवाला का यह किस्सा आपने जरूर सुना होगा की उन्होंने कैसे मात्र 8 दिन में ही 50 करोड़ रुपये बना लिए. यह घटना थी, ZEE एंटरटेनमेंट और SONY के आपस में मर्ज होने की।
झुनझुनवाला ने ZEE STOCK में निवेश किया और 8 दिनों में कमाई 50 करोड़ के पार पहुंच गई है.
आइए जानते हैं Rakesh Jhunjhunwala के 10 शेयर के नाम जिनके वजह से उन्होंने अर्थजागत के क्षेत्र में ऊंचाइयां हासिल की। झुनझुनवाला के मुख्य 10 शेयर निम्न है: