Categories: Bollywood news

सबको हंसाने वाले Raju Srivastav का हुआ निधन, 58 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

Published by
Raju Srivastav

Raju Srivastav: अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले गजोधर भइया उर्फ राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं है । पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव बुधवार को मौत से हार गए । बता दें कि बीती 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था और तब से ही वह वेंटिलेटर पर थे । डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्रेन डेड हो चुका था । हालांकि बीच मे उनकी हालत में सुधार भी हुआ था लेकिन बाद में फिर से हालत खराब हो गयी थी ।

डेढ़ महीने तक सांसों की जंग लड़ते रहे

Raju Srivastav

दिल्ली के एम्स में बीते 1 महीने से ज्यादा समय तक भर्ती रहे Raju Srivastav ने बुधवार को अंतिम सांस ली । वह 58 वर्ष के थे । बता दें कि कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव ने बहुत ही कम समय मे अपनी कॉमेडी से बॉलीवुड के गलियारों में अपनी छाप छोड़ी थी । वह अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गए हैं । बता दें कि बीते महीने से ही राजू श्रीवास्तव के दुनियाभर में फैले फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे थे । हालांकि राजू श्रीवास्तव ने ब्रेन डेड होने के बाद भी हार नहीं मानी और एक महीने से अधिक तक सांसों की जंग लड़ते रहे ।

गौरतलब है कि दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था और तब से ही वह कोमा में थे । हालांकि फैंस उम्मीद लगाए थे कि राजू स्वस्थ होकर फिर से कॉमेडी शोज में कॉमेडी करते नजर आएंगे लेकिन मौत के आगे उनकी एक नहीं चली और 58 साल की आयु में उनका निधन हो गया ।

फैंस और सेलेब्स नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

Raju Srivastav

पिछले 1 महीने से Raju Srivastav के स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे लोगों को राजू के निधन से धक्का लगा है । सोशल मीडिया में फैन्स से लेकर सेलेब्स तक उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे हैं । लोग यह विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि सबको हंसाने,गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव इतनी जल्दी दुनिया छोड़ गए। उनके निधन से बॉलीवुड के गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ गयी है ।

Raju Srivastav
Raju Srivastav
Raju Srivastav

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की

भारत से Starlink हुआ गायब, इसरो ने शुरू कर दी अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा

कॉमेडी शोज से बनाई थी अपनी अलग पहचान

राजू श्रीवास्तव ने कानपुर से निकलकर मायानगरी में बिना किसी गॉडफादर के अपने टैलेंट के बूते अलग पहचान बनाई थी । लोग उन्हें प्यार से गजोधर भैय्या कहकर बुलाते थे । अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर से हर दिल पसन्द राजू श्रीवास्तव ने बहुत ही कम समय मे ऊंचा मुकाम हासिल किया था । बता दें कि टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में राजू श्रीवास्तव ने स्टैंडअप कॉमेडीयन के तौर पर मशहूर हुए थे । इस शो में मिली सक्सेस के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा । बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था और बीजेपी के नेता रह चुके थे ।

सबको याद आएंगे Raju Srivastav

अपने कॉमेडी शोज से रोते हुए को भी हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज हम सबको रुलाकर चला गए । उनके निधन से फैंस से लेकर तमाम हस्तियां शॉक्ड हैं और श्रद्धांजलि दी रहे हैं । लोग उनके कॉमेडी शोज और जोक्स को याद कर रहे हैं । आज भले ही राजू श्रीवास्तव हम सबके सामने नहीं हैं लेकिन अपने कॉमेडी शोज के जरिये वो हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे ।

Recent Posts