PM Vaya Vandana Yojana: भारत सरकार नागरिकों के हित में कई योजनाएं चला रही है । इन योजनाओं का लाभ बहुत से लोग ले रहे हैं तो कई लोगों को जानकारी ही नहीं हो पाती । अब सरकार की इस योजना को ही ले लीजिए जिसमें शादीशुदा लोगों को सरकार हर महीने 18500 रुपये तक पेंशन के रूप में दे रही है । सरकार की इस स्कीम का लाभ कोई भी ले सकता है बशर्ते कि उसकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी हो।
इस पोस्ट में
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जिस योजना के बारे में हम बताने जा रहे हैं उसका नाम है – प्रधानमंत्री वय वंदना योजना(PM VVY) । इस योजना के तहत सरकार सीनियर सिटीजन को साल के 51 हजार रुपये या और बड़ा प्लान लेने पर महीने के 18500 रुपये तक पेंशन देती है । बता दें कि वय वंदना योजना 26 मई 2020 को लांच की गई थी । आइये जानते हैं कि कैसी है ये योजना –
भारत सरकार और एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जाने वाली वय वंदना योजना शादीशुदा सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर बनाई गई है । इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें किसी भी अन्य योजना से अधिक ब्याज मिलता है । बता दें कि वय वंदना योजना के लिए 60 वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है और यह एक निवेश आधारित योजना है । इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्लान के अनुसार आप निवेश कर सकते हैं । सरकार की ये योजना रिटायरमेंट के बाद कि सोशल सिक्युरिटी प्लान है जिसके अंतर्गत मासिक,त्रैमासिक या वार्षिक पेंशन दी जाती है ।
इस योजना के लिए जहां अभी तक अधिकतम 7.50 लाख रुपये ही निवेश किये जा सकते थे वहीं अब इसकी सीमा बढ़ाकर 15 लाख कर दी गयी है यानी पति या पत्नी में से कोई भी 15 लाख तक निवेश कर सकता है या दोनो मिलकर 30 लाख निवेश कर सकते हैं । बता दें कि इस योजना के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 60 साल हो गयी हो ।
PM Vaya Vandana Yojana में सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए कई प्लान्स लांच किए गए हैं । ये प्लान्स छोटी रकम से लेकर 15 लाख तक के हैं । रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजन अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्लान लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । इस योजना में 7.40% का ब्याज मिलता है । बता दें कि इस योजना में पहले पैसा जमा करना पड़ता है उसके बाद सरकार प्रति महीने या सालाना पेंशन देती है ।
Police वालों के डर से गाँव वाले कैमरे पर बात नहीं कर रहें थें देखिये फिर क्या हुआ
37 साल पुराना Restaurant Bill हुआ वायरल, शाही पनीर,दाल मखनी की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
इस PM Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत एक प्लान के अनुसार पति पत्नी को लगभग 3 लाख 7 हजार 5 सौ रुपये जमा करने होंगे या चाहें तो पति पत्नी मिलकर 6 लाख 15 हजार रुपये भी जमा कर सकते हैं । इस प्लान में आवेदक को सालाना 51 हजार 45 रुपये मिलेंगे । वहीं यदि इस रकम को पेंशनर मासिक के रूप में चाहे तो 4100 रुपये प्रति महीने मिलेंगे । बता दें कि रिटायरमेंट के बाद लोगों को एक निश्चित रकम की जरूरत हर महीने होती है ऐसे में सरकार ने सीनियर सिटीजन को लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना को लागू किया है ।
वहीं एक अन्य प्लान के तहत पति और पत्नी को 15-15 लाख जमा करने होंगे जिससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद हर महीने 18500 रुपये पेंशन मिलेगी । बता दें कि इस रकम पर सालाना ब्याज 2 लाख 22 हजार बनता है वहीं मासिक पेंशन लेने पर यह 18500 होता है । यदि सिर्फ 15 लाख ही जमा किये गए हैं तो वार्षिक ब्याज 1 लाख 11 हजार होता है । इसे मासिक पेंशन के रूप में लेने पर यह 9250 रुपये मिलेगा । बता दें कि यह स्कीम 10 साल के लिए है ।
वहीं खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर बीमा की राशि नॉमिनी को मिलेगी । बता दें कि 10 साल तक यदि खाताधारक स्कीम में बना रहता है तो 10 साल बाद उसे पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा ।