Categories: News

PM Modi Birthday: पीएम मोदी ने 3 चीतों को कूनो पार्क में छोड़ा, जानिए लाइव अपडेट्स

Published by
PM Modi Birthday

PM Modi Birthday: नामीबिया से 3 नर और 5 मादा चीते भारत आ चुके हैं । एक विशेष विमान से करीब 11 घण्टे की नॉनस्टॉप यात्रा कर चीतों को भारत लाया गया । यह अपनी तरह की ऐतिहासिक घटना है जिसके साक्षी पीएम मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता बने हैं । बता दें कि शनिवार सुबह नामीबिया से लाये गए चीते भारत के ग्वालियर एयर बेस पर उतर चुके हैं ।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीतों की अगवानी के लिए ग्वालियर एयरबेस पहुंचे जहां से एक विशेष चिनूक हेलीकॉप्टर से पिंजरे में बन्द चीतों को कीनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया है । वहीं पीएम मोदी ने नामीबिया से आये 8 चीतों में से 3 चीतों को कीनो पार्क के जंगलों में छोड़ दिया है ।

PM Modi Birthday, पीएम मोदी ने जन्मदिन पर चीतों को कीनो में छोड़ा

PM Modi Birthday

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है । इसी अवसर पर नामीबिया से मोडिफाइड विमान बोइंग 747 से लाये गए चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से कीनो के जंगलों में छोड़ा । बता दें कि सुबह 10 बजे चिनूक हेलीकॉप्टर से चीते कीनो लाये गए जबकि करीब 10.30 बजे पीएम मोदी यहां पहुंचे । उन्होंने रिमोट से बटन दबाकर विशेष पिंजड़े से 8 में से 3 चीतों को कवरन्टीन एरिया में रिलीज किया । बता दें कि प्रधानमंत्री शनिवार सुबह ही चीतों की अगवानी के लिए ग्वालियर एयरबेस पहुंचे थे जहां वह करीब 5 मिनट रुकने के बाद एक सैन्य विमान से कीनो के लिए रवाना हो गए थे ।

पीएम मोदी ने जहां 3 चीतों को कीनो पार्क में छोड़ा तो वहीं बाकी के 5 चीतों को भी बाद में अभ्यारण्य में रिलीज कर दिया जाएगा । पीएम मोदी इसके अलावा श्योपुर में एक स्वयं सहायता समूह को भी सम्बोधित करेंगे ।

PM Modi Birthday

नामीबिया से लाये गए सभी चीते फिट

PM Modi Birthday

शनिवार सुबह ग्वालियर के हिंडन एयरबेस पहुंचे चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सभी चीते फिट और स्वस्थ निकले हैं । बता दें कि चीतों के साथ नामीबिया से एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर लोरी मारकर भी आये हैं । स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चीतों को चिनूक हेलीकॉप्टर से कीनो अभ्यारण्य के लिए रवाना कर दिया गया है । बता दें कि इन 8 चीतों में 3 नर जबकि 5 मादा चीते हैं। बता दें कि दो नर चीतों की उम्र साढ़े पांच साल की है और यह दोनों भाई हैं। जबकि पांच मादा चीतों में एक दो साल, एक ढाई साल, एक तीन- चार साल तो दो पांच-पांच साल की हैं। इन्हें विशेष पिंजरों में रखा गया है ।

18 साल उम्र से 13 साल तक लगातार तैयारी की, जब नहीं मिली नौकरी तो पत्नी ने कैसे motivate किया

गोरखपुर से CM योगी करेंगे UP के पहले हेल्थ ATM की शुरुआत, 59 टेस्ट होंगे एक सैंपल से

शिवराज सिंह ने किया पीएम का स्वागत, बोले- एमपी के लिए ऐतिहासिक क्षण

PM Modi Birthday

वहीं नामीबिया से आये 8 चीतों को कीनो नेशनल पार्क में छोड़ने के लिए ग्वालियर आये पीएम मोदी की अगवानी के लिए एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यपाल, एमपी सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे । सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने देश के लिए यह विशेष सौगात दी है ।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य के पल हैं कि नामीबिया से लाये गए दुर्लभ चीते पूरे भारत मे सिर्फ मध्यप्रदेश में वह भी कीनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं । सीएम ने कहा कि भारत मे चीते समाप्त हो गए थे ऐसे में पीएम द्वारा चीता पुनःस्थापना का ऐतिहासिक कार्य किया गया है । देश सदा ही उनका आभारी रहेगा ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- यहां से चीतों की आवाज पूरे देश मे सुनाई देगी

PM Modi Birthday

वहीं पीएम मोदी की अगवानी के लिए ग्वालियर हवाई अड्डे पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी की अगवानी की। उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा यह देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ी सौगात दी जा रही है जब चीतों को एक देश से दूसरे देश मे प्रतिस्थापित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अब चंबल अंचल से पूरे देश मे चीतों की दहाड़ सुनाई देगी । उन्होंने नामीबिया से चीतों के साथ आये एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर लोरी मारकर से भी मुलाकात की ।

Recent Posts