इस पोस्ट में
T20 World Cup 2022: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ने T20 World Cup 2022 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
T20 World Cup 2022, PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2022 का अंत अब हो चुका है। इस काफी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने कुल 5 विकेट से मात दी। इस पूरे मैच के हीरो इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन रहे। सैम करन को इस फाइनल मैच का भी प्लेयर ऑफ दे मैच चुना गया। इसके अलावा भी इस बेहतरीन स्टार खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया है। इस खिताब को जीतने के लिए भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का भी नाम इस लिस्ट में शामिल था।
सैम करन ने इस पूरे टूर्नामेंट में बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया था। फाइनल मैच में भी करन ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं इस गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपने नाम कुल 13 विकेट किए। करन ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में इसी टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी इस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने के बहुत प्रबल दावेदार थे, मगर ऐसा हुआ नहीं। विराट कोहली और सूर्या कुमार यादव इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
The Kashmir Files के बाद विवेक अग्रिहोत्री की The Vaccine War
फाइनल में पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, बोले- इंशाअल्लाह भारत में जीतेंगे वर्ल्डकप